जलज सक्सेना ने '6000 रन, 300 विकेट' के अनोखे डबल के साथ रचा इतिहास, पर टीम इंडिया में कभी नहीं मिली जगह

Jalaj Saxena: केरल के ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू की तरफ से खेलते हुए बनाया 6000 रन, 300 विकेट का अनोखा डबल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 28, 2019 03:41 PM2019-08-28T15:41:53+5:302019-08-28T15:41:53+5:30

Jalaj Saxena becomes first uncapped Indian player to score 6000 runs and claim 300 wickets in first-class cricket | जलज सक्सेना ने '6000 रन, 300 विकेट' के अनोखे डबल के साथ रचा इतिहास, पर टीम इंडिया में कभी नहीं मिली जगह

केरल के ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड

googleNewsNext
Highlightsजलज सक्सेना ने पूरा किया प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 6000 रन, 300 विकेट का अनोखा डबलजलज बने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र अनकैप्ड भारतीयजलज ने ये उपलब्धि दलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू की तरफ से खेलते हुए इंडिया रेड के खिलाफ हासिल की

केरल के ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक ऐसा कमाल कर दिया है, जो अब तक कोई भारतीय नहीं कर पाया है। 

जलज सक्सेना ने दलीप ट्रॉफी 2019 में इंडिया ब्लू की तरफ से खेलते हुए इंडिया रेड के खिलाफ मैच के दौरान प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने 6000 प्लस रन और 300 प्लस विकेट का डबल पूरा करने वाले पहले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

दलीप ट्रॉफी में इंडिया रेड के खिलाफ मैच में जलज ने इंडिया ब्लू की तरफ से खेलते हुए 7 विकेट (पहली पारी में 3, दूसरी पारी में 4) झटके। 

जलज सक्सेना ने बनाया 'अनोखा डबल' 

इसके साथ ही जलज सक्सेना प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 6000 प्लस रन और 300 प्लस विकेट का डबल पूरा करने वाले लाला अमरनाथ, कपिल देव, वीनू मांकड़ समेत कई महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। 

प्रथम श्रेणी में 6000+ रन, 300+ विकेट का डबल बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

सीके नायडू 
लाला अमरनाथ
विजय हजारे
वीनू मांकड़
चंदू सरवटे
पाली उमरीगर 
बापू नादकर्णी
चंदू बोर्डे 
एमएल जयसिम्हा
सलीम दुर्रानी 
एस वेकेंटराघवन
आबिद अली
मदन लाल
कपिल देव
रवि शास्त्री
मनोज प्रभाकर
साइराज बहुतुले
संजय बांगड़
जलज सक्सेना

कौन हैं केरल के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर जलज सक्सेना

15 दिसंबर 1986 को इंदौर में जन्मे जलज सक्सेना ने अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू 2005 में मध्य प्रदेश के लिए किया था। लेकिन फिर करियर के बेहतर अवसरों की तलाश में वह केरल चले गए। 

जलन सक्सेना ने अपने 14 साल लंबे करियर में अब तक 113 प्रथम श्रेणी मैचों में 6044 रन बनाए हैं और 305 विकेट झटके हैं। 

टीम इंडिया के लिए क्यों नहीं मिला जलज को मौका?

जलज ने स्पोर्ट्सस्टार को दिए एक इंटरव्यू में अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट न खेलने के सवाल के जवाब में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ये मेरा क्षेत्र है। ये चयनकर्ताओं का काम है। मेरी तरफ से, मैं अपना शत-प्रतिशत दे रहा हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश रहा हूं। 

चयन मेरे हाथ में नहीं है। मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं। हालांकि मैं 32 साल का हूं लेकिन मैं भारत के लिए खेलने के बारे में बहुत उत्साहित हूं।'    

दिल्ली कैपिटल्स ने दी ट्विटर पर बधाई

जलज को इस साल आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा है, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। 

दिल्ली कैपिटल्स के टीम संयोजन की वजह से जलज को खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने टीम के कोच रिकी पॉन्टिंग की उन्हें तैयारी में मदद करने के लिए तारीफ की।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने ट्विटर हैंडल से जलज सक्सेना को उनके बेहतरीन रिकॉर्ड के लिए बधाई दी है। 

दलीप ट्रॉफी के बाद अब जलज सक्सेना 10 सितंबर से शुरू होने वाले केरल के प्री-सीजन कैंप से जुड़ेंगे।

Open in app