इस ऑलराउंडर ने एक साल से नहीं खेला टेस्ट क्रिकेट, बताया मन में अब क्या है ख्वाहिश

इस ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया में 2017-18 के दौरान अंतिम टेस्ट मैच खेले थे। इसके बाद से उन्हें टेस्ट टीम में मौका नहीं मिल सका है...

By भाषा | Published: April 15, 2020 04:54 PM2020-04-15T16:54:45+5:302020-04-15T16:54:45+5:30

'I've got huge Test ambitions' – Tom Curran | इस ऑलराउंडर ने एक साल से नहीं खेला टेस्ट क्रिकेट, बताया मन में अब क्या है ख्वाहिश

इस ऑलराउंडर ने एक साल से नहीं खेला टेस्ट क्रिकेट, बताया मन में अब क्या है ख्वाहिश

googleNewsNext

इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम कुरेन ने एक साल से लंबी अवधि के प्रारूप में कोई क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन उनकी टेस्ट मैचों से काफी उम्मीदें लगी हुई हैं और वह वापसी करने के लिये कौशल निखारने पर काम कर रहे हैं।

टॉम ने अपने भाई सैम के साथ संयुक्त वीडियो कांफ्रेंस काल में कहा, ‘‘अब भी मेरे अंदर निश्चित रूप से टेस्ट मैचों को लेकर काफी ख्वाहिशें हैं।’’

सैम इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। पच्चीस साल के टॉम ने कहा, ‘‘यह काफी कठिन है क्योंकि मैं पिछले कुछ वर्षों से सीमित ओवरों की काफी ज्यादा क्रिकेट खेल रहा हूं। चैम्पियनशिप क्रिकेट खेले बिना यह काफी मुश्किल है।’’

टॉम ने इंग्लैंड के लिये दो टेस्ट खेले जो ऑस्ट्रेलिया में 2017-18 एशेज श्रृंखला के दौरान थे। उन्हें उम्मीद है कि वह सैम के साथ पांच दिवसीय क्रिकेट में खेलते नजर आयेंगे।

Open in app