Ind vs AUS: अश्विन की चोट से कोहली चिंतित, कहा, 'समय पर फिट न हो पाने पर वह खुद सबसे ज्यादा निराश'

Ashwin: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि रविचंद्रन अश्विन समय पर फिट न होने पाने पर खुद सबसे ज्यादा निराश हैं

By भाषा | Published: January 2, 2019 05:11 PM2019-01-02T17:11:35+5:302019-01-02T17:16:16+5:30

Its unfortunate that Ashwin had two niggles quite similar in couple of away tours, says Virat Kohli | Ind vs AUS: अश्विन की चोट से कोहली चिंतित, कहा, 'समय पर फिट न हो पाने पर वह खुद सबसे ज्यादा निराश'

कोहली ने कहा कि अश्विन अपनी चोट से सबसे ज्यादा निराश हैं (AFP)

googleNewsNext

सिडनी, 02 जनवरी: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि रविचंद्रन अश्विन की लगातार दो विदेशी दौरों पर 'एक तरह की चोटें' चिंता का विषय हैं और इस ऑफ स्पिनर को इन्हें ठीक करने पर ध्यान लगाना चाहिए। 

अश्विन ने पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण ऐडिलेड में पहले टेस्ट में 86 ओवर तक गेंदबाजी करने के बाद मौजूदा सीरीज में हिस्सा नहीं लिया है। भारतीय टीम प्रबंधन ने अश्विन को अंतिम 13 में शामिल किया है और आधिकारिक रूप से घोषणा की कि उन पर फैसला गुरुवार को मैच शुरू होने से पहले ही लिया जाएगा। कोहली ने स्पष्ट किया कि तमिलनाडु के इस ऑफ स्पिनर को एक जैसी ही चोट लग रही है।

कप्तान ने अंतिम टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अश्विन पिछले दो विदेशी दौरों (इंग्लैंड और अब ऑस्ट्रेलिया) में एक तरह की चोटों से जूझ रहे हैं। किसी अन्य की तुलना में वह इसे ठीक करने पर ध्यान लगायेंगे।' 

उन्होंने कहा, 'फिजियो और ट्रेनर ने उनसे बात की है कि चोट से उबरने के लिये उन्हें किस चीज की जरूरत है। वह निश्चित रूप से टीम के लिये काफी अहम है। टेस्ट क्रिकेट में वह इस टीम का अहम हिस्सा है और हम उसे शत प्रतिशत फिट देखना चाहते हैं और वो भी लंबे समय तक ताकि वह टेस्ट प्रारूप में हमारे लिये ज्यादा योगदान कर सके।' 

कप्तान ने कहा, 'वह (अश्विन) इस बात से काफी निराश है कि वह समय पर नहीं उबर पा रहा लेकिन पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिये क्या चीज करने की जरूरत है, यह उसे बता दिया गया है। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो आप चोट की भविष्यवाणी नहीं कर सके। जब यह लगती है तो आप इस चोट से उबरने के लिये आप जो कर सकते हो, वो करते हो।'

कोहली ने कहा कि वह खुद 2011 से पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन उन्होंने इससे अच्छी तरह से निपटना सीख लिया है और इसीलिए उनके लिए ये चिंता की बात नहीं है। 

उन्होंने कहा, 'आपको इससे शारीरिक रूप से निपटना होता है और चोट को दूर रखना होता है। अब मैं ऐसा करने में सफल रहा हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि मैं इससे निपटने के लिये ज्यादा विकल्प ढूंढ सकता है और पूरी तरह फिट रह सकता हूं।'

Open in app