अनिल कुंबले ने दिया खास संदेश, कोरोना के खिलाफ लड़ाई को बताया 'टेस्ट मैच की दूसरी पारी'

कोरोना वायरस महामारी से अभी तक दुनिया भर में 2,76,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 40 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं।

By भाषा | Published: May 9, 2020 04:39 PM2020-05-09T16:39:19+5:302020-05-09T16:39:19+5:30

It's like 2nd innings of Test match: Anil Kumble on fight against COVID-19 | अनिल कुंबले ने दिया खास संदेश, कोरोना के खिलाफ लड़ाई को बताया 'टेस्ट मैच की दूसरी पारी'

अनिल कुंबले ने दिया खास संदेश, कोरोना के खिलाफ लड़ाई को बताया 'टेस्ट मैच की दूसरी पारी'

googleNewsNext

पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने खतरनाक कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई की तुलना दिलचस्प टेस्ट मैच की ‘दूसरी पारी’ से की, जिसमें लोग थोड़ी भी ढिलाई नहीं बरत सकते।

इस महामारी के चलते पूरी दुनिया में खेल प्रतियोगितायें रद्द या स्थगित हो चुकी हैं जिसमें टोक्यो ओलंपिक, यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप और इंडियन प्रीमियर लीग शामिल है।

कुंबले ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, ‘‘अगर हमें इस कोरोना वायरस महामारी से लड़ना है तो हमें एकजुट होना होगा। यह एक टेस्ट मैच की तरह है। क्रिकेट टेस्ट मैच पांच दिनी होते हैं लेकिन यह लंबे समय तक चल रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट टेस्ट मैच प्रत्येक टीम के लिये दो दो पारियों के होते हैं लेकिन यह इससे भी ज्यादा का हो सकता है। इसलिये आत्ममुग्ध मत बनिये कि हमने पहली पारी में थोड़ी बढ़त ले ली क्योंकि दूसरी पारी और भी मुश्किल हो सकती है।’’

कुंबले ने साथ ही कहा, ‘‘हमें इस लड़ाई को जीतना होगा, यह पहली पारी की बढ़त के आधार पर नहीं जीती जा सकती, हमें इसे पटखनी देकर जीतना होगा।’’ इस पूर्व लेग स्पिनर ने साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य का धन्यवाद किया जो काम पर जा रहे हैं जिससे लोग घर पर रहकर सुरक्षित रह सकें।

Open in app