लियाम प्लंकेट को लेकर पूर्व कप्तान ने की इंग्लैंड टीम प्रबंधन की आलोचना, कहा- यह अपमान है...

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने खुलासा किया है कि वह भविष्य में अमेरिका के लिए खेलने पर विचार करेंगे...

By भाषा | Published: June 3, 2020 03:22 PM2020-06-03T15:22:29+5:302020-06-03T15:22:29+5:30

It's a disgrace: Michael Vaughan slams England's handling of Liam Plunkett | लियाम प्लंकेट को लेकर पूर्व कप्तान ने की इंग्लैंड टीम प्रबंधन की आलोचना, कहा- यह अपमान है...

लियाम प्लंकेट को लेकर पूर्व कप्तान ने की इंग्लैंड टीम प्रबंधन की आलोचना, कहा- यह अपमान है...

googleNewsNext

इग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लिश टीम प्रबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि यह काफी अपमानजनक है कि तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट को बाहर होने की जानकारी सोशल मीडिया से मिली। प्लंकेट (35 वर्ष) पिछले साल विश्व कप में इंग्लैंड की खिताबी जीत के बाद से टीम के लिये नहीं खेले हैं।

कोरोना वायरस का प्रभाव कम होने के बाद पिछले हफ्ते 55 खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू करने के लिये सूची जारी की गयी जिसमें उनका नाम नदारद था। वॉन ने पॉडकास्ट पर पूर्व स्पिनर फिल टफनेल से कहा, ‘‘फिल, क्या तुम जानते हो? उस इंटरव्यू में सबसे निराशाजनक चीज जो मैंने सुनी थी कि इंग्लैंड के विश्व कप फाइनल में खिताब के बाद उसे एक भी व्यक्ति ने फोन नहीं किया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसे अपने बाहर होने की खबर ट्विटर के जरिये पता चली। ऐसा पहले होता था, लेकिन क्रिकेट के इस युग में ऐसा नहीं होता। यह अपमान है।’’

प्लंकेट की पत्नी अमेरिकी हैं और उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका में कोई मौका मिलता है वह वहां के लिये खेलने के लिये तैयार हैं। प्लंकेट ने बीबीसी रेडियो 5 लाइव पर कहा, ‘‘अच्छा होगा कि वहां किसी तरह के क्रिकेट में शामिल हो जाऊं। मेरे बच्चे अमेरिकी होंगे तो उन्हें यह बताना काफी अच्छा होगा कि मैं इंग्लैंड और अमेरिका के लिये खेला था। हालांकि उन्हें अमेरिका के लिये खेलने के लिये वहां तीन साल की अवधि तक रहना होगा।"

Open in app