उम्मीद थी कि विकेट थोड़ी और देर तक अच्छा रहेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ: सिल्वरवुड

By भाषा | Published: February 26, 2021 09:14 PM2021-02-26T21:14:09+5:302021-02-26T21:14:09+5:30

It was expected that the wicket would be good for a little longer, but it did not happen: Silverwood | उम्मीद थी कि विकेट थोड़ी और देर तक अच्छा रहेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ: सिल्वरवुड

उम्मीद थी कि विकेट थोड़ी और देर तक अच्छा रहेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ: सिल्वरवुड

googleNewsNext

अहमदाबाद, 26 फरवरी इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने मोटेरा पिच के संबंध में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में किसी भी तरह की अधिकारिक शिकायत दर्ज करने की चर्चा को खारिज करते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में उनकी टीम के दो दिन में हारने से पहले उन्हें विकेट के थोड़ी और देर तक अच्छा रहने की उम्मीद थी।

इंग्लैंड के दो पारियों में 112 और 81 रन पर सिमटने के बाद कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने मोटेरा की पिच की काफी आलोचना की। भारत ने यह मैच 10 विकेट से जीतकर चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना ली। सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज ने हालांकि पिच को दोष देने के बजाय अपने स्पिनरों को जीत का श्रेय दिया।

सिल्वरवुड ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘पहली बात तो जो रूट ने जो कल कहा कि उन्हें आठ रन देकर पांच विकेट मिल गये लेकिन साथ ही पिच ने जो कुछ किया या नहीं किया, भारत निश्चित रूप से उसी सतह पर हमसे बेहतर खेला, शायद हम ऐसी मुश्किलों में फंस गये जिसका हमारे खिलाड़ियों ने पहले अनुभव नहीं किया था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद थी कि विकेट थोड़ा और देर तक अच्छा रहेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ’’

यह पूछने पर कि इंग्लैंड आईसीसी के समक्ष अधिकारिक शिकायत दर्ज करेगा तो सिल्वरवुड ने कहा, ‘‘देखिये, हम निश्चित रूप से कुछ चीजों के बारे में चर्चा कर रहे हैं, लेकिन साथ ही, हम वास्तव में इस बात से भी निराश थे कि हम हार गये और मैच के तीन दिन बचे थे। लेकिन दुर्भाग्य से मैच खत्म हो गया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये मेरे विचार से अब हम अगले मैच की ओर बढ़ रहे हैं और हम इसकी भरपायी किस तरह करते हैं। हम इसके लिये सुनिश्चित कर सकते हैं कि हम चुनौती पेश करते हुए श्रृंखला को ड्रा करायें। ’’

अंतिम टेस्ट चार मार्च से शुरू होगा।

यह पूछने पर कि क्या चर्चायें चल रही हैं तो कोच ने कहा, ‘‘हमने जवागल (श्रीनाथ, मैच रैफरी) से बात की है लेकिन यह पिच के बारे में नहीं थी। मुझे लगता है कि जो (रूट) और मैं इसके बारे में सचमुच बात करेंगे और देखेंगे कि यह कैसी रहती हे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें स्वीकार करना होगा कि हमें इन पिचों पर बेहतर होना होगा, ऐसी चीजें हैं जिसमें हम सुधार कर सकते हैं। आप पहली पारी को देखिये, हमारे पास ज्यादा रन बनाने और इस पिच का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने का मौका था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app