भारत में जन्में जोसेफ टाल बने इस्राइल क्रिकेट संघ के प्रमुख, बीसीसीआई से मांगी मदद

मुंबई में जन्में इस्राइल क्रिकेट संघ (आईसीए) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जोसेफ टाल ने इस पश्चिम एशियाई देश में क्रिकेट की मौजूदा प्रतिभा को निखारने के लिए भारत की मदद मांगी है।

By भाषा | Published: November 12, 2018 04:17 PM2018-11-12T16:17:55+5:302018-11-12T16:17:55+5:30

israel cricket association chief joseph taal demands support from bcci | भारत में जन्में जोसेफ टाल बने इस्राइल क्रिकेट संघ के प्रमुख, बीसीसीआई से मांगी मदद

भारत में जन्में जोसेफ टाल बने इस्राइल क्रिकेट संघ के प्रमुख, बीसीसीआई से मांगी मदद

googleNewsNext

यरूशलम, 12 नवंबर। मुंबई में जन्में इस्राइल क्रिकेट संघ (आईसीए) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जोसेफ टाल ने इस पश्चिम एशियाई देश में क्रिकेट की मौजूदा प्रतिभा को निखारने के लिए भारत की मदद मांगी है। जोसेफ का परिवार 1960 के दशक में इस्राइल जाकर बस गया था जब वह 16 बरस के थे।

जोसेफ ने कहा, ‘‘इस्राइल की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इस्राइल की लीग में भारतीय मूल के कई युवा खिलाड़ी खेलते हैं। इनमें से अधिकांश भारत के दिग्गज खिलाड़ियों को खेलते हुए देखकर बड़े हुए हैं और उन्होंने भारत को करीब से खेलते हुए देखा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अतीत में भी बीसीसीआई की मदद से हमारे खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू करने का प्रयास हुआ। हम इन प्रयासों को दोबारा शुरू करना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि हमारी युवा प्रतिभा को निखारने में मदद के लिए बीसीसीआई का समर्थन मिलता है या नहीं।’’

इस्राइल की लीग में 18 टीमें दो स्तर पर हिस्सा लेती हैं। जोसेफ इसमें बदलाव चाहते हैं और नया कार्यक्रम शुरू करना चाहते है जिससे कि क्रिकेट स्कूलों तक पहुंचे और विभिन्न मूल के बच्चे खेल से जुड़ें।

आईसीए 1974 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का एसोसिएट सदस्य है और यूरोपीय क्रिकेट परिषद (ईसीसी) का संस्थापक सदस्य है। इस्राइल की टीम ईसीसी टूर्नामेंटों में हिस्सा लेती है, लेकिन पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है।

Open in app