इशांत शर्मा ने किया स्टीव स्मिथ को अजीबोगरीब अंदाज में मुंह बनाकर चिढ़ाने को याद, बताया क्यों किया था ऐसा

Ishant Sharma: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने बताया है कि उन्होंने 2017 टेस्ट सीरीज के दौरान क्यों स्टीव स्मिथ को अजीबोगरीब अंदाज में मुंह बनाकर चिढ़ाया था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 31, 2020 09:34 AM2020-05-31T09:34:14+5:302020-05-31T09:35:16+5:30

Ishant Sharma Reveals Planning Behind Mocking Steve Smith During 2017 Test Series | इशांत शर्मा ने किया स्टीव स्मिथ को अजीबोगरीब अंदाज में मुंह बनाकर चिढ़ाने को याद, बताया क्यों किया था ऐसा

इशांत ने 2017 टेस्ट सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ को जमकर चिढ़ाया था (BCCI)

googleNewsNext
Highlightsमैं स्टीव स्मिथ को बस उनके कंफर्ट जोन से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था: इशांतजब भी आप आक्रामकता दिखाते हैं कोहली को यह पसंद आता है, वह कुछ नहीं कहते: इशांत

इशांत शर्मा ने 2017 के बेंगलुरु टेस्ट के दौरान स्टीव स्मिथ को चिढ़ाने के लिए जो मुंह बनाया था, वह फैंस जेहन में हमेशा ताजा रहेगा। इस भारतीय तेज गेंदबाज ने आखिरकार इस घटना के बारे में बात की है और खुलासा किया कि वह ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज को असहज करने की कोशिश कर रह थे।  

इशांत ने स्मिथ को इस अंदाज में 2017 में बेंगलुरु में खेले गए चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान चिढ़ाया था। पुणे में खेला गया पहला टेस्ट हारने के बाद ये मैच टीम इंडिया के लिए बेहत महत्वपूर्ण था। इशांत ने तब के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ को चिढ़ाने के लिए मजेदार अंदाज में मुंह बनाया था। ऐसा लगा था कि इशांत स्मिथ की अजीबोगरीब अंदाज में की जाने वाली बैटिंग का मजाक उड़ाने की कोशिश कर रहे थे। 

इशांत के इस अंदाज से स्लिप में फील्डिंग कर रहे कप्तान विराट कोहली भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे।

इशांत ने बताया 2017 टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ को क्यों चिढ़ाया था

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इशांत ने ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल से bcci.tv पर 'ओपन नेट्स विद मयंक' में कहा, ये एक करीबी मैच था, लोग भावनाओं में बहकर चीजें करते हैं, आप बल्लेबाज को असहज करने के लिए कुछ भी करते हैं, मैं उन्हें अपसेट करने के लिए जो भी कर सकता था, मैंने किया। स्मिथ गेंदबाजों को बहुत परेशान करते हैं, हम जानते थे कि अगर हमने उन्हें आउट कर लिया, तो हम उस मैच को जीत सकते थे।'

उन्होंने कहा, 'मैं बस उन्हें असहज करने की कोशिश कर रहा था और सोच रहा था कि इसे कैसे किया जाए, मैं उन्हें बस उनके कंफर्ट जोन से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था। मैं उन्हें असहज बना रहा था।'

भारतीय पेसर ने कहा कि जब मैदान पर कोई आक्रामकता दिखाता है तो कप्तान विराट कोहली को ये पसंद आता है, वह कहते हैं कि कुछ भी करो मगर बैन मत होना। 

इशांत ने कहा, विराट खिलाड़ियों को आक्रामकता दिखाने देते हैं

इशांत ने कहा, 'विराट एक आक्रामक कप्तान हैं, जब भी आप आक्रामकता दिखाते हैं उन्हें यह पसंद आता है, वह कुछ नहीं कहते। वह हमेशा कहते हैं जो भी चाहो करो मगर बस सुनिश्चित करो कि बैन मत होना।'

जब मयंक ने इशांत से पूछा कि क्या वह इस साल भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भी स्मिथ के साथ यही करेंगे तो उन्होंने कहा, मैं अब ऐसे पड़ाव पर हूं जहां मैं अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठाने के बारे में सोच रहा हूं, मैं अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं, मेरा ध्यान भारत के लिए विकेट लेने और मैच जीतने पर ज्यादा है।'

2017 की सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों पुणे में खेला गया पहला टेस्ट गंवा दिया था, लेकिन उसके बाद जोरदार वापसी करते हुए दूसरा और चौथा टेस्ट जीतत हुए सीरीज 2-1 से जीत ली थी।

Open in app