कोरोना के खिलाफ तेज गेंदबाज ईशान पोरेल की लड़ाई, 100 लोगों के लिए किया राशन का इंतजाम, दिए 50000 रुपये

Ishan Porel: बंगाल के तेज गेंदबाज ईशान पोरेल ने कोरोना के खिलाफ जंग में 50 हजार रुपये का योगदान दिया है और साथ ही अपने इलाके के 100 गरीबों में चावल, दाल और राशन का इंतजाम भी किया

By भाषा | Published: April 2, 2020 08:59 AM2020-04-02T08:59:37+5:302020-04-02T08:59:37+5:30

Ishan Porel donates Rs 50,000 in fight against Coronavirus | कोरोना के खिलाफ तेज गेंदबाज ईशान पोरेल की लड़ाई, 100 लोगों के लिए किया राशन का इंतजाम, दिए 50000 रुपये

बंगाल के गेंदबाज ईशान पोरेल ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए दिए 50 हजार रुपये

googleNewsNext
Highlightsबंगाल के गेंदबाद ईशान पोरेल ने कोरोना के खिलाफ जंग में दिए 50 हजार रुपयेपोरेल ने अपने इलाके के 100 लोगों के लिए चावल, दाल और राशन का इंतजाम किया

कोलकाता: बंगाल के तेज गेंदबाज ईशान पोरेल ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 50000 रुपये का योगदान दिया। इस प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी ने प्रदेश राहत कोष और प्रधानमंत्री राहत कोष में बीस-बीस हजार रुपये और एक स्थानीय अस्पताल को मास्क, दस्तानें और सैनिटाइजर्स खरीदने के लिये दस हजार रुपये दिए।

उन्होंने कहा ,‘‘हमें इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में यथासंभव योगदान देना होगा। मैं अपनी ओर से कर रहा हूं। अपने इलाके में सौ लोगों के लिये चावल, दाल और राशन का इंतजाम किया है।’’ उन्होंने कहा,‘‘उन लोगों को मेरे माता-पिता और मैं अगले दो दिन में राशन देंगे।’’ उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखने के निर्देशों का भी पालन करने के लिये कहा। 

कोरोना का कहर दुनिया भर में बढ़ता ही जा रहा है, इससे अब तक 9 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 47 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अब कर इस घातक वायरस से संक्रमितों की संख्या 1800 को पार कर गई है जबकि इससे अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है।

Open in app