चैनल 7 ने दी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को धमकी, टेस्ट कप्तान टिम पेन बोले- मतभेद दूर करें

चैनल 7 ने बोर्ड को 45 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 33 अरब रुपये) का करार समाप्त करने की धमकी दी है...

By भाषा | Published: September 2, 2020 01:52 PM2020-09-02T13:52:20+5:302020-09-02T13:56:28+5:30

Iron out differences, be on same page: Tim Paine to Cricket Australia and Channel Seven | चैनल 7 ने दी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को धमकी, टेस्ट कप्तान टिम पेन बोले- मतभेद दूर करें

चैनल 7 ने दी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को धमकी, टेस्ट कप्तान टिम पेन बोले- मतभेद दूर करें

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और प्रसारक चैनल सेवन से मतभेद दूर करने और देश में खेल को आगे बढ़ाने के लिये मिलकर काम करने का आग्रह किया।

पिछले सप्ताह चैनल सेवन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर कोविड-19 से प्रभावित 2020-21 के लिये घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर को सही तरह से व्यवस्थित नहीं करने का आरोप लगाते हुए 45 करोड़ अमेरिकी डॉलर का अनुबंध समाप्त करने की धमकी दी थी।

पेन ने ‘द वेस्ट आस्ट्रेलियन’ समाचार पत्र से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे इस सप्ताह बातचीत करेंगे। यह जरूरी है। उम्मीद है कि वे मतभेद भुलाकर मिलकर काम करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हम केवल चैनल सेवन, क्रिकेट आस्ट्रेलिया के नहीं बल्कि इस देश में क्रिकेट के हित में सर्वश्रेष्ठ फैसला करें।"

पेन ने आगे कहा, "उन्हें मिलकर काम करने और खेल के हित में आगे बढ़ने की जरूरत है। उम्मीद है कि मतभेदों को दूर करेंगे जिससे हम सभी आगे बढ़ सकें।’’

Open in app