इरफान पठान ने पाकिस्तान में प्लेन क्रैश पर जताया शोक, कहा, 'वे अपने परिवारों से मिलने से बस कुछ ही मिनट दूर थे'

Irfan Pathan: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कराची में हुए विमान हादसे में 97 लोगों की मौत पर शोक जताते हुए कहा कि घटना के बारे में जानकर दिल दहल गया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 23, 2020 11:05 AM2020-05-23T11:05:46+5:302020-05-23T11:17:01+5:30

Irfan Pathan pays condolences on Pakistan Plane crash | इरफान पठान ने पाकिस्तान में प्लेन क्रैश पर जताया शोक, कहा, 'वे अपने परिवारों से मिलने से बस कुछ ही मिनट दूर थे'

इरफान पठान ने पाकिस्तान के कराची में हुए प्लेन क्रैश पर जताया दुख (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsकराची में पाकिस्तान इंटरनेशनल विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 97 लोगों की मौतइरफान पठान ने कराची विमान हादसे पर दुख जताते हुए कहा, 'सुनकर दिल दहल गया'

पाकिस्तान में शुक्रवार को एक भीषण विमान हादसे में 97 लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान अपनी लैडिंग से कुछ देर पहले कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार 97 लोगों की मौत हो गई, इस हादसे में दो ही लोग जीवित बच पाए। दुर्घटना के समय विमान में कुल 99 लोग-91 यात्री और 8 क्रू मेंबर, सवार थे। 

कराची प्लेन क्रैश पर दुख व्यक्त करते हुए टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। पठान ने साथ ही इस प्लेन क्रैश में बचे लोगों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की।

इरफान पठान ने कराची विमान हादसे पर कहा, 'सुनकर दिल दहल गया'

इरफान ने कराची विमान हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, 'कराची विमान हादसे के बारे में जानकर दिल दहल गया। वे अपने परिवारों से मिलने से बस कुछ ही मिनट दूर थे। मृतकों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना। उम्मीद है कि घायल जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।'

इस विमान हादसे में 97 लोगों की मौत हो गई जबकि दो जीवित बचने वालों में बैंक ऑफ पंजाब के अध्यक्ष जफर मसूद भी शामिल हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान घरों पर जा गिरा। इस विमान के घनी आबादी वाले इलाके में गिरने से कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे वहां भी कई लोगों की मरने की आशंका है। यह घटना पाकिस्तान के कोरोनोवायरस संकट के कारण हवाई यात्रा प्रतिबंध हटाने के लगभग एक सप्ताह बाद हुई है।

Open in app