इरफान पठान ने बताया भारतीय तेज गेंदबाज का नाम, जिसके साथ वह इस समय गेंदबाजी करना करते पसंद

Irfan Pathan: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर के इरफान पठान ने उस भारतीय तेज गेंदबाज का नाम बताया है, जिसके साथ वह गेंदबाजी करना पसंद करते, जानिए किसके साथ

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 23, 2020 02:41 PM2020-06-23T14:41:54+5:302020-06-23T14:41:54+5:30

Irfan Pathan names Jasprit Bumrah as one bowler he would love to partner with | इरफान पठान ने बताया भारतीय तेज गेंदबाज का नाम, जिसके साथ वह इस समय गेंदबाजी करना करते पसंद

इरफान पठान ने बताया उस भारतीय गेंदबाज का नाम जिसके साथ वह गेंदबाजी करना करते पसंद (PTI)

googleNewsNext
Highlightsभारत के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार इरफान पठान ने 2020 में लिया था संन्यास पठान ने कहा कि वह जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करना पसंद करते

इरफान पठान ने इस साल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। लेकिन क्या होता अगर ये पूर्व ऑलराउंडर अब भी टीम इंडिया हिस्सा होगा? तो बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज पहले से ही जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव जैसे स्टार गेंदबाजों से सुसज्जित टीम में एक प्रमुख हथियार होते। 

पठान ने एक हालिया इंटरव्यू में वर्तमान पीढ़ी के उस भारतीय तेज गेंदबाज के नाम का खुलासा किया कि जिसके साथ वह गेंदबाजी करना पसंद करते। 

पठान ने कहा कि वह बुमराह के साथ गेंदबाजी का लुत्फ उठाते

ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ एक हालिया लाइव सेशन के दौरान 35 वर्षीय पठान ने कहा कि वह बुमराह केस साथ गेंदबाजी का लुत्फ उठाते। मुंबई इंडियंस का ये तेज गेंदबाज वर्तमान में तीनों फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से है।

इरफान ने बुमराह को बेहतरीन तेज गेंदबाज बताते हुए कहा कि वह अगर इस समय टीम इंडिया का हिस्सा होते तो बुमराह के साथ गेंदबाजी का लुत्फ उठाते। 

26 वर्षीय बुमराह ने अब तक 14 टेस्ट में 68 विकेट, 64 वनडे में 104 विकेट, 50 टी20 इंटरनेशनल में 59 विकेट झटके हैं।

इस साल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले 35 वर्षीय इरफान पठान को एक समय टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक गिना जाता था। लेकिन पूर्व कोच ग्रेग चैपल द्वारा उनकी बैटिंग के साथ प्रयोग के चलते न केवल उनकी बैटिंग बल्कि गेंदबाजी भी प्रभावित हुई।

टेस्ट क्रिकेट के पहले ओवर में हैट-ट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज इरफान ने भारत के लिए 29 टेस्ट में 1105 रन बनाने के साथ ही 100 विकेट लिए थे, जबकि 120 वनडे में 1544 रन बनाने के साथ ही 173 विकेट लिए थे, जबकि 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 172 रन बनाने के साथ ही 28 विकेट लिए थे।

Open in app