12वीं रैंकिंग वाले आयरलैंड ने किया धमाका, पांचवें नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका को पहली बार हराया, 43 रन से दी मात

Ireland vs South Africa, 2nd ODI: आयरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 43 रन से हरा दिया। आयरलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर यह पहली जीत है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 14, 2021 02:21 PM2021-07-14T14:21:01+5:302021-07-14T14:22:03+5:30

Ireland vs South Africa, 2nd ODI 12th-ranked Ireland defeated South Africa for the first time defeated by 43 runs | 12वीं रैंकिंग वाले आयरलैंड ने किया धमाका, पांचवें नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका को पहली बार हराया, 43 रन से दी मात

हैरी टेक्टर ने चार छक्कों की मदद से 79 रन का योगदान दिया। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsतीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनायी।कप्तान एंडी बालबियर्नी ने 117 गेंदों पर 102 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल हैं।कप्तान एंडी बालबियर्नी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Ireland vs South Africa, 2nd ODI: क्रिकेट में कुछ भी संभव है। दर्शक हमेशा आनंद लेते हैं। विश्व क्रिकेट में एक बार फिर उलटफेर देखने को मिला। 

12वीं रैंकिंग वाले आयरलैंड ने धमाका कर दिया। पहली बार दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया। आयरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 43 रन से हरा दिया। आयरलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर यह पहली जीत है, जिससे उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनायी। आयरलैंड आईसीसी वनडे रैंकिंग में 12वें नंबर की टीम है, जबकि दक्षिण अफ्रीका पांचवें नंबर की टीम है।

पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था। दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में हार से बचने के लिये अब शुक्रवार को होने वाले तीसरे और अंतिम मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। वर्ल्ड कप 2023 के लिए केवल आठ टीमें ही डायरेक्ट क्वालिफाई करेंगी। बाकियों को क्वालिफिकेशन राउंड के मैच खेलने होंगे। अगर दक्षिण अफ्रीका को ऐसा करना पड़ा तो यह शर्मनाक होगा।

कप्तान एंडी बालबियर्नी के शतक से चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने वाले आयरलैंड ने मंगलवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 43 रन की धमाकेदार जीत दर्ज की। बालबियर्नी ने 117 गेंदों पर 102 रन बनाये जिसमें 10 चौके शामिल हैं। हैरी टेक्टर ने चार छक्कों की मदद से 79 रन का योगदान दिया।

आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद पांच विकेट पर 290 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान के 84 रन और रासी वान डर डुसेन के 49 रन के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम 48.3 ओवर में 247 रन पर आउट हो गयी। आयरलैंड की तरफ से मार्क एडेर, जोश लिटिल और एंडी मैकब्रायन ने दो – दो विकेट लिये।

Open in app