केविन ओ ब्रायन के ऐतिहासिक शतक से आयरलैंड को राहत, पाकिस्तान के सामने जीत की चुनौती

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन विकेट झटके।

By विनीत कुमार | Published: May 15, 2018 10:59 AM2018-05-15T10:59:14+5:302018-05-15T11:50:27+5:30

ireland vs pakistan test kevin o brien historic century keep irish hope alive | केविन ओ ब्रायन के ऐतिहासिक शतक से आयरलैंड को राहत, पाकिस्तान के सामने जीत की चुनौती

Ireland vs Pakistan

googleNewsNext

नई दिल्ली, 15 मई: केविन ओ ब्रायन के शतक की बदौलत डबलिन में पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेला जा रहा टेस्ट मैच रोमांचक दौर में पहुंच गया है। अपना पहला टेस्ट खेल रही आयरलैंड की टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर 319 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही आयरिश टीम की बढ़त 139 रनों की हो गई है। दिन का खेल खत्म होने तक केविन 118 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि टाइरोन केन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।

फॉलोऑन के बाद दमदार रही आयरलैंड की दूसरी पारी 

फॉलोऑन खेल रही आयरिश टीम तीसरे दिन के बिना किसी नुकसान से 64 रनों से आगे खेलने उतरी और उसे पहला झटका ईडी जॉइस (43 रन) के रूप में लगा। इसके बाद अगले ही ओवर में एंड्रियू बलब्रिनी (0) और फिर कुछ देर बाद नियान ओ ब्रायन (18) के आउट होने से आयरलैंड की टीम एक बार फिर मुश्किल में आ गई। पॉल स्टर्लिंग (11) भी जल्दी आउट हो गए और आयरलैंड ने 95 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए। (और पढ़ें- IPL 2018: बैंगलोर ने पंजाब को 10 विकेट से हराया, प्वाइंट्स टेबल में हुआ ये बड़ा बदलाव)

इस गिरते विकेटों के बीच केविन पांव जमाते चले गए और छोटी-छोटी साझेदारियों के साथ टीम को संभाले रखा। आयरलैंड की पारी में सबसे अहम केविन और स्टुअर्ट थॉम्पसन (53) के बीच सातवें विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी रही। आयरलैंड ने 157 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे और इसके इन दोनों ने शतकीय साझेदारी करते हुए आयरलैंड को 250 रनों के पार पहुंच दिया।

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन विकेट झटके। वहीं, मोहम्मद अब्बास को दो और शादाब खान को एक सफलता मिली।गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 310 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में आयरिश टीम 130 रनों पर सिमट गई थी। (और पढ़ें- KXIP Vs RCB: कोहली का IPL में धमाल, तोड़ दिया वॉर्नर का ये रिकॉर्ड)

Open in app