आयरलैंड vs पाकिस्तान टेस्ट में हुआ कमाल, 141 साल में पहली बार बना ये रिकॉर्ड

Ireland vs Pakistan test: पाकिस्तान और आयरलैंड टेस्ट में एक कमाल का रिकॉर्ड बना जो पहले कभी नहीं बना था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 16, 2018 08:39 AM2018-05-16T08:39:54+5:302018-05-16T08:39:54+5:30

Ireland vs Pakistan test: first instance of four debutants scoring 50 plus in same Test | आयरलैंड vs पाकिस्तान टेस्ट में हुआ कमाल, 141 साल में पहली बार बना ये रिकॉर्ड

आयरलैंड vs पाकिस्तान टेस्ट

googleNewsNext

नई दिल्ली, 16 मई:  डबलिन में खेले जा रहे अपने पहले टेस्ट के आखिरी दिन मंगलवार को आयरलैंड को पाकिस्तान से 5 विकेट से शिकस्त मिली। केविन ओ ब्रायन के शानदार शतक के बावजूद आयरलैंड को इस मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 

पाकिस्तान के पहली पारी के 310/9 (पारी घोषित) के स्कोर के जवाब में आयरलैंड की टीम 130 रन पर सिमट गई और फॉलो ऑन खेलने उतरी। आयलैंड ने दूसरी पारी में केविन ओ ब्रायन के शतक की मदद से 339 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य दिया, जिसे उनसे 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।  

इस टेस्ट में 141 साल में पहली बार बना ये कमाल का रिकॉर्ड

आयरलैंड की हार के बावजूद इस टेस्ट मैच में एक ऐसा कमाल का रिकॉर्ड बना जो टेस्ट इतिहास के 141 साल के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं बना। दरअसल, इस मैच में चार डेब्यू करने वाले बल्लेबाजों ने 50 प्लस के स्कोर बनाए जो टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ। इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ (83) और इमाम उल हक (53*) ने डेब्यू करते हुए अर्धशतक जड़ा जबकि आयरलैंड के लिए डेब्यू करने वाले स्टुअर्ट थॉम्पसन ने अर्धशतक (53) और केविन ओ ब्रायन (118) ने शतक जड़े। (पढ़ें: ऐतिहासिक टेस्ट में आयरलैंड को मिली हार, पाकिस्तान ने दर्ज की 5 विकेट से जीत)

इस मैच में केविन ओ ब्रायन ने अपनी टीम के डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ते हुए नया कमाल किया और टेस्ट इतिहास में ये कारनामा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले चार्ल्स बैनरमैन, डेव हाटन और अमिनुल इस्लाम ने ये उपलब्धि हासिल की थी।

सबसे पहले ये उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स बैनरमैन ने 1877 में हासिल की थी जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के पहले ही टेस्ट में शतक जड़ा था। इसके बाद 1992 में जिम्बाब्वे के डेव हाटन ने भारत के खिलाफ शतक जड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की थी। बांग्लादेश के अमिनुल इस्लाम ने 2000 में भारत के खिलाफ शतक जड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने थे।

Open in app