कोरोना संक्रमण के बीच समय का सदुपयोग, बल्लेबाजी की 'ऑनलाइन क्लास' ले रहे आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बलबर्नी

बलबर्नी ने सीनियर पुरुष टीम के 19 सदस्यों और एक अकादमी की उदीयमान टीमों के साथ 45 मिनट के सत्र का संचालन किया।

By भाषा | Published: April 20, 2020 04:26 PM2020-04-20T16:26:10+5:302020-04-20T16:27:00+5:30

Ireland captain Andrew Balbirnie delivers virtual batting class | कोरोना संक्रमण के बीच समय का सदुपयोग, बल्लेबाजी की 'ऑनलाइन क्लास' ले रहे आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बलबर्नी

कोरोना संक्रमण के बीच समय का सदुपयोग, बल्लेबाजी की 'ऑनलाइन क्लास' ले रहे आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बलबर्नी

googleNewsNext

आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बलबर्नी कोरोना वायरस महामारी के बीच समय का सदुपयोग करके बल्लेबाजी की ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं, जिसमें वे भारत में स्पिन का सामना करने के टिप्स भी दे रहे हैं।

बलबर्नी ने सीनियर पुरुष टीम के 19 सदस्यों और एक अकादमी की उदीयमान टीमों के साथ 45 मिनट के सत्र का संचालन किया।

बलबर्नी ने बीबीसी से कहा, ‘‘मुझे लगा कि अपने अनुभव को मैं इन लोगों के साथ बांट सकता हूं जो इनके काम आयेगा। मैंने बहुत कम आभासी सत्र लिये हैं लेकिन इनमें काफी मजा आया।’’

तीनों प्रारूपों में आयरलैंड के कप्तान ने कहा, ‘‘किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के लिये भारतीय उपमहाद्वीप में खेलना काफी चुनौतीपूर्ण है। हमने भारत में स्पिन को खेलने पर भी लंबी बातचीत की।’’

Open in app