आर्थिक तंगी के चलते इस देश ने लिया बड़ा फैसला, रद्द की अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज

आयरलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी20 श्रृंखला को रद्द कर दिया है। आयरलैंड को अफगानिस्तान के साथ जून 2017 में टेस्ट खेलने का अधिकार मिला था।

By भाषा | Published: December 17, 2019 12:53 PM2019-12-17T12:53:25+5:302019-12-17T12:53:25+5:30

Ireland cancel Afghanistan T20Is due to financial constraints | आर्थिक तंगी के चलते इस देश ने लिया बड़ा फैसला, रद्द की अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज

आर्थिक तंगी के चलते इस देश ने लिया बड़ा फैसला, रद्द की अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज

googleNewsNext

पैसे की कमी से जूझ रहे आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 2020 के भविष्य दौरा कार्यक्रम में बदलाव करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला को रद्द कर दिया है जबकि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच को टी20 अंतरराष्ट्रीय में बदल दिया। 

आयरलैंड को अफगानिस्तान के साथ जून 2017 में टेस्ट खेलने का अधिकार मिला था। क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी वारेन डेट्रोम ने कहा कि बोर्ड की वित्तीय स्थिति में उतना सुधार नहीं हुआ है, जितना कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्ण सदस्य बनने के बाद उम्मीद थी। 

डेट्रोम ने कहा, ‘‘हम टेस्ट क्रिकेट के लिए अपने दृष्टिकोण में बहुत सावधानी बरत रहे हैं और यह समझते हैं कि यह खेल के लंबे प्रारूप में एक प्रतिस्पर्धी टीम बनाने के लिए दीर्घकालिक योजना चाहिए। हमें नियमित रूप से टेस्ट खेलने से पहले खुद को आर्थिक रूप से निर्भर बनाने के लिए बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण निवेश की जरूरत है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, इस आर्थिक स्थिति ने हमें अगले साल घरेलू टेस्ट मैच में कटौती करने के लिए प्रेरित किया है। यह एक मैच की श्रृंखला है जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा नहीं होगा। इसलिए इसका बहुत औचित्य नहीं बचता है।’’

Open in app