Ire vs Afg: मोहम्मद शहजाद के शतक के बाद कप्तान नैब की घातक गेंदबाजी, अफगानिस्तान ने आयरलैंड को हराया

मोहम्मद शहजाद (101) की शानदार पारी के बाद गुलबदिन नैब (6 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान आयरलैंड को दूसरे वनडे में 126 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: May 22, 2019 10:45 AM2019-05-22T10:45:39+5:302019-05-22T10:45:39+5:30

Ire vs Afg: Afghanistan beat Ireland by 126 run to level 2 match ODI Series | Ire vs Afg: मोहम्मद शहजाद के शतक के बाद कप्तान नैब की घातक गेंदबाजी, अफगानिस्तान ने आयरलैंड को हराया

मोहम्मद शहजाद ने 88 गेंदों में 16 चौके की मदद से 101 रनों की पारी खेली।

googleNewsNext
Highlightsअफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को दूसरे वनडे में 126 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने दो मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म किया।अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद शहजाद ने 101 रन बनाए, जबकि गुलबदिन नैब ने 6 विकेट लिए।

मोहम्मद शहजाद (101) की शानदार शतकीय पारी के बाद गुलबदिन नैब (6 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को दूसरे वनडे में 126 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने दो मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म किया। इससे पहले आयरलैंड ने पहले वनडे में अफगानिस्तान को 72 रनों से हराया था।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने मोहम्मद शहजाद के तूफानी 101 रन, रहमत शाह (62) और नजीबुल्लाह जादरान (60*) की शानदार पारियों की बदौलत 50 ओवर में 305 रन बनाए।

अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। नूर अली जादरान (5) उस वक्त पवेलियन लौट गए, जब टीम महज 25 रन ही बना सकी थी। इसके बाद शहजाद ने रहमत शाह के साथ दूसरे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी कर टीम को पटरी पर ला दिया।

रहमत शाह 32वें ओवर की पहली गेंद पर 62 रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर की पांचवीं बॉल पर शहजाद (101) भी पवेलियन लौट गए। हालांकि हशमतुल्लाह शाहिदी ने 47 और नजीबुल्लाह जादरान ने 33 गेंदों में 10 बाउंड्री की मदद से नाबाद 60 रन की पारी खेलकर टीम को 305/7 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

आयरलैंड की ओर से मार्क एडेर ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा एंडी मैक्कब्रेन ने 2 विकेट लिए, जबकि बॉयड रैंकिन और पॉल स्टर्लिंग को 1-1 सफलता हाथ लगी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदिन नैब की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई और 179 रन पर ढेर हो गई। नैब ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 43 रन देकर 6 विकेट झटके। आयरलैंड की तरफ से पॉल स्टर्लिंग ने सर्वाधिक 50 रन बनाए और गैरी विल्सन ने 34 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 के आंकड़े को पार नहीं कर पाया।

Open in app