IPL Qualifier 2, SRH Vs KKR: छा गए राशिद 'खान साहब', IPL में ये कमाल करने वाले चौथे खिलाड़ी बने

हैदराबाद ने शुक्रवार को ईडन गार्डन्स पर खेले गए अहम मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 13 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली।

By विनीत कुमार | Published: May 25, 2018 11:12 PM2018-05-25T23:12:16+5:302018-05-25T23:23:58+5:30

ipl Qualifier 2 srh vs kkr rashid khan fourth player to score 30 runs and take 3 wickets in playoff records | IPL Qualifier 2, SRH Vs KKR: छा गए राशिद 'खान साहब', IPL में ये कमाल करने वाले चौथे खिलाड़ी बने

Rashid Khan

googleNewsNext

नई दिल्ली, 25 मई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 के दूसरे क्वॉलिफायर में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में सबसे दमदार भूमिका राशिद खान की रही। अपनी बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों को मुश्किल में डालने वाले इस अफगानी स्टार ने न केवल गेंद से कमाल किया बल्कि बल्ले और अपनी फील्डिंग का भी जौहर दिखाया।

हैदराबाद ने शुक्रवार को ईडन गार्डन्स पर खेले गए अहम मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 14 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली। सनराइजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे। जवाब में केकेआर की टीम 9 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। फाइनल में हैदराबाद का मुकाबला अब चेन्नई सुपर किंग्स से रविवार को होगा।  

राशिद ने बैटिंग से किया कमाल

राशिद खान जब बल्लेबाजी करने उतरे तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बेहद मुश्किल में थी और केवल 134 रनों पर टीम के 6 विकेट गिर चुके थे। कुछ देर बाद 19वें ओवर की पहली गेंद पर यूसुफ पठान (3) भी आउट हो गए। इस समय तक सनराइजर्स का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 138 रन था। 

हालांकि, इसके बाद राशिद ने पूरे पारी की कहानी बदल दी। आखिरी ओवर में 24 रन सहित राशिद की बदौलत सनराइजर्स ने आखिरी तीन ओवर में 50 रन बटोरे। राशिद ने 10 गेंदों पर 4 छक्कों और दो चौकों की बदौलत 34 रनों की नाबाद पारी खेली। (और पढ़ें- पत्नी साक्षी के साथ डिनर डेट पर निकले धोनी, फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल)

बॉलिंग और फील्डिंग में भी छाए 'खान साहब'

इसके बाद राशिद खान ने बॉलिंग और फील्डिंग में भी अपना दम दिखाया। राशिद ने 4 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके। उन्होंने क्रिस लिन (48), रॉबिन उथप्पा (2) और आंद्रे रसेल (3) का विकेट झटका।

यही नहीं, राशिद ने केकेआर की पारी के 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर रिद्धिमान साहा को एक शानदार थ्रो फेंक कर नीतीश राणा (22) को रन आउट करने में भी मदद की। राशिद का जलवा यही नहीं रूका और उन्होंने आखिरी ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर बाउंड्री लाइन पर कार्लोस ब्राथवेट के ओवर में  शिवम मावी (6) और शुभमन गिल (30) के दो शानदार कैच भी पकड़े।

आईपीएल में ये कमाल करने वाले चौथे खिलाड़ी बने राशिद

इसी के साथ राशिद खान आईपीएल प्लेऑफ के किसी एक ही मैच में 30 से ज्यादा रन और तीन विकेट झटकने वाले चौथे खिलाड़ी भी बन गए। यह कमाल सबसे पहले शेन वॉटसन ने 2008 में किया था जब उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 53 रन बनाए थे और 10 विकेट देकर तीन विकेट भी झटके थे।

इसके बाद यूसुफ पठान ने भी 2008 के ही फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 56 रन बनाते हुए 22 रन देकर तीन विकेट झटके थे। वहीं कीरन पोलार्ड ने ऐसा कमाल 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ प्लेऑफ मैच में 33 रन बनाकर फिर 17 रन देते हुए तीन विकेट भी झटके थे। (और पढ़ें- IPL Qualifier 2, SRH Vs KKR: धवन इस खास लिस्ट में हुए शामिल, धोनी-वॉर्नर को छोड़ा पीछे)

Open in app