दीपक चाहर ने बताया IPL टलने का फायदा, कहा, 'वर्ना शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाता'

Deepak Chahar: कोरोना की वजह से आईपीएल का 13वां सीजन टलना चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के लिए जैसे वरदान बन गया, उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाते, जानिए वजह

By भाषा | Published: April 8, 2020 01:03 PM2020-04-08T13:03:25+5:302020-04-08T13:12:09+5:30

IPL postponement has given me more time to recover from injury, says Deepak Chahar | दीपक चाहर ने बताया IPL टलने का फायदा, कहा, 'वर्ना शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाता'

दीपक चाहर ने कहा कि आईपीएल टलने से उन्हें चोट से उबरने का मौका मिल गया

googleNewsNext
Highlightsदीपक चाहर आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैंचाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में 7 रन देकर 6 विकेट लेकर बनाया था रिकॉर्ड

चेन्नई: भारत के मध्यम गति के गेंदबाज दीपक चाहर के लिये कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल 2020 स्थगित होना फायेदमंद साबित हो रहा है क्योंकि इस देरी से उन्हें पीठ में लगी चोट से उबरकर पूर्ण फिटनेस हासिल करने का समय मिल जायेगा। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये खेलने वाले चाहर हालात सामान्य होने पर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं।

27 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैं फिर से गेंदबाजी करने के लिये बेताब हूं। अभी मैं फिट रहना चाहता हूं।’’ चाहर को पीठ में यह चोट पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला के दौरान लगी थी जिसके कारण वह मार्च के अंत तक क्रिकेट से बाहर हो गये थे। उन्होंने स्वीकार किया कि अगर आईपीएल 29 मार्च को शुरू हो गया होता तो वह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये शुरूआती मैचों में नहीं खेल पाते।

उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स की अधिकारिक वेबसाइट पर कहा, ‘‘जब चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती तो आप कुछ नहीं कर सकते। इसलिये मैं उन चीजों पर ध्यान लगाता हूं जो मैं उस दौरान कर सकता हूं। मैं नयी चीजें सीखने की कोशिश कर रहा हूं, अपनी फिटनेस पर ध्यान लगाये हूं क्योंकि आप जानते हो कि मैं चोटिल था और वापसी कर रहा था। इसलिये मुझे उबरने के लिये और समय मिल जायेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आईपीएल सत्र समय पर शुरू हो गया होता तो मैं शुरू के कुछ मैच नहीं खेल पाता ’’

चाहर के पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ सात रन देकर छह विकेट (जिसमें हैट-ट्रिक भी शामिल है) को आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन घोषित किया गया था। आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया है लेकिन अभी इसके आयोजन की संभावना नहीं दिख रही है। 

Open in app