लखनऊ में हो सकते हैं IPL-2018 के प्लेऑफ मुकाबले

आईपीएल-2018 के शुरू होने के पहले ही लखनऊ में कुछ मैच आयोजित कराने की चर्चा हो रही थी।

By विनीत कुमार | Published: April 23, 2018 11:20 AM2018-04-23T11:20:42+5:302018-04-23T11:20:42+5:30

ipl playoff matches may shifted to lucknow from pune | लखनऊ में हो सकते हैं IPL-2018 के प्लेऑफ मुकाबले

Ekana Stadium

googleNewsNext

नई दिल्ली, 23 अप्रैल: लंबे समय से अपने शहर में आईपीएल मैच की आस लगाए लखनऊ के लोगों को जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है। दरअसल, बीसीसीआई पुणे में होने वाले प्लऑफ मुकाबलों को लखनऊ शिफ्ट करने पर विचार कर रहा है। यह मैच 23 और 25 मई को खेले जाने हैं। अगर प्लेऑफ मैच शिफ्ट किए जाते हैं तो ये लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित किया जा सकता है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने बताया, 'लखनऊ के पक्ष में जो अच्छी बात ये वह ये कि वहां स्टेडियम में करीब 50,000 लोग बैठ सकते हैं। हालांकि, हमने इस बारे में कोई आखिरी फैसला नहीं लिया है। राजकोट और कोलकाता भी इस रेस में हैं। हम एक टीम मंगलवार को लखनऊ भेजेंगे और उसके बाद हम कोई फैसला लेने की स्थिति में होंगे।'

बता दें कि आईपीएल-2018 के शुरू होने के पहले ही लखनऊ में कुछ मैच आयोजित कराने की चर्चा हो रही थी। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका। बहरहाल, प्लेऑफ मुकाबलों की जगह वैसे भी बदली जाएगी क्योंकि कावेरी विवाद के कारण इसे पहले ही चेन्नई सुपरकिंग्स का घरेलू मैदान घोषित किया जा चुका है। इस बीच ऐसी भी खबर है कि बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह राजकोट में प्लेऑफ के मुकाबले शिफ्ट कराए जाने के पक्ष में हैं।

Open in app