KKR से इस अहम साथी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म, ट्वीट किया ये भावुक संदेश

‘‘12 सत्र के बाद मैं केकेआर से अलग हो रहा हूं। टीम के साथ इन वर्षों में सफर शानदार रहा और सुखद यादों के लिये सभी कोच, खिलाड़ी, सहायकों और प्रबंधन का आभार।’’

By भाषा | Published: July 20, 2019 04:03 PM2019-07-20T16:03:20+5:302019-07-20T16:03:20+5:30

IPL: Physio Andrew Leipus ends 12-year stint with KKR | KKR से इस अहम साथी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म, ट्वीट किया ये भावुक संदेश

KKR से इस अहम साथी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म, ट्वीट किया ये भावुक संदेश

googleNewsNext

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फिजियोथेरेपिस्ट एंड्रयू लीपस ने इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 12 साल तक जुड़े रहने के बाद अलग हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के 49 साल के लीपस इस टी20 लीग के शुरूआत से ही टीम से जुड़े हुए है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘12 सत्र के बाद मैं केकेआर से अलग हो रहा हूं। टीम के साथ इन वर्षों में सफर शानदार रहा और सुखद यादों के लिये सभी कोच, खिलाड़ी, सहायकों और प्रबंधन का आभार।’’


बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की स्वामित्व वाली इस फ्रेंचाइजी ने इससे पहले टीम के मुख्य कोच जॉक कैलिस और उनके सहयोगी साइमन कैटिच से नाता तोड़ने की घोषणा की थी। टीम आगामी सत्र के लिए नये कोचिंग सदस्यों के साथ उतरेगी। लीपस 1999 से 2004 तक भारतीय टीम के फिजियोथेरेपिस्ट रहे थे।

Open in app