IPL इतिहास में इनके नाम रही है 'ऑरेंज कैप', अब तक नहीं टूटा कोहली का रिकॉर्ड

Indian premier league orange cap players name: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को 'ऑरेंज कैप' दी जाती है। आइए, जानते हैं बीते 11 सीजन में ऑरेंज कैप किनके नाम रही...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 14, 2019 07:22 AM2019-03-14T07:22:04+5:302019-03-14T07:22:04+5:30

ipl orange cap winners list, ipl orange cap holder, Indian premier league orange cap players name | IPL इतिहास में इनके नाम रही है 'ऑरेंज कैप', अब तक नहीं टूटा कोहली का रिकॉर्ड

IPL इतिहास में इनके नाम रही है 'ऑरेंज कैप', अब तक नहीं टूटा कोहली का रिकॉर्ड

googleNewsNext

23 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 की शुरुआत होने जा रही है। टी20 फॉर्मेट बल्लेबाजों का गेम माना जाता है, इसे गेंदबाजों के लिए कब्रगाह के समान होता है। 20-20 ओवरों की इस लीग में अब तक सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने साल 2016 में 900 से भी ज्यादा रन बना दिए थे। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को 'ऑरेंज कैप' दी जाती है। आइए, जानते हैं बीते 11 सीजन में ऑरेंज कैप किनके नाम रही...

आईपीएल सीजन-1: इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे पहले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए शॉन मार्श ने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। मार्श ने 11 मैचों में 68.44 की औसत से 616 रन बनाए थे।

आईपीएल सीजन-2: साल 2009 में मैथ्यू हेडन ने इस कैप पर अपना कब्जा जमाया। चेन्नई सुपर किंग्स के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 12 मैचों में 144 के स्ट्राइक रेट के साथ 572 रन कूटे।

आईपीएल सीजन-3: मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 47.53 की औसत से 618 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 86 बाउंड्री भी जड़ी। 

आईपीएल सीजन-4: क्रिस गेल ने साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 12 मैचों में 183.13 के स्ट्राइक के साथ 608 रन बनाकर ये कैप हासिल की। इस सीजन डिर्क नैंन के चोटिल होने के चलते आरसीबी ने क्रिस गेल को खरीदा था।

आईपीएल सीजन-5: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए क्रिस गेल इस बार भी सबसे बेहतरीन बल्लेबाज साबित हुए। गेल ने 2012 में 61 की औसत से 733 रन बना डाले। उन्होंने इस सीजन 46 चौके और 59 छक्के लगाए।

आईपीएल सीजन-6: साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के माइकल हसी ने 52 की औसत और 129 की स्ट्राइक के साथ 733 रन बनाए। यानी पिछले सीजन गेल की तुलना में बराबर।

आईपीएल सीजन-7: रॉबिन उथप्पा ने साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए 660 रन बनाए। इस दौरान उथप्पा ने लगातार 8 पारियों में 40+ स्कोर किया।

आईपीएल सीजन-8: साल 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए डेविड वॉर्नर ने 562 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 91 रन रहा। 

आईपीएल सीजन-9: साल 2016 में विराट कोहली ने वो कर दिखाया, जिसकी शायद ही कल्पना की गई हो। आरसीबी के कप्तान कोहली ने इस सीजन 973 रन ठोक डाले। यानी पिछले रिकॉर्ड से भी 240 रन ज्यादा। इस दौरान कोहली ने 16 मैचों में 4 बार शतक जड़ा।

आईपीएल सीजन-10: सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए डेविड वॉर्नर ने साल 2017 में 641 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 126 रन की पारी भी खेली।

आईपीएल सीजन-11: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने साल 2018 में 17 मैचों में 735 रन बना ऑरेंज कैप हासिल की। इस सीजन ऋषभ पंत ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 684 रन बनाए थे।

The Indian Premier League has completed 10 years and is the most attended and the most watched cricket league in the world. It started a trend of franchise based cricket and many more such competitions have come up in different parts of the world after the success of the IPL.

Open in app