RCB के गेंदबाज नवदीप सैनी का अंगूठा बुरी तरह चोटिल, लगाने पड़े 5 टांके, मुंबई के खिलाफ खेलना संदिग्ध

चेन्नई के खिलाफ रविवार को मैच में नवदीप सैनी के दाहिने हाथ का अंगूठा चोटिल हो गया था और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 26, 2020 08:06 PM2020-10-26T20:06:35+5:302020-10-26T20:40:47+5:30

IPL Navdeep Saini in doubt for RCB's next game | RCB के गेंदबाज नवदीप सैनी का अंगूठा बुरी तरह चोटिल, लगाने पड़े 5 टांके, मुंबई के खिलाफ खेलना संदिग्ध

नवदीप सैनी ने अब तक कुल 24 आईपीएल मैच खेले हैं।

googleNewsNext
Highlightsआरसीबी को लगा बड़ा झटका।नवदीप सैनी के अंगूठे में लगाए गए 5 टांके।मुंबई के खिलाफ खेलना संदिग्ध।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज नवदीप सैनी का अंगूठा बुरी तरह चोटिल हो गया, जिसके बाद उन्हें टांगे तक लगाने पड़ गए हैं। अब आरसीबी के लिए बुरी खबर ये है कि सैनी का अगले मुकाबले में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है।

दाहिने हाथ के अंगूठे में लगी चोट

रविवार को खेले गए मुकाबले के 18वें ओवर में सैनी के दाहिने हाथ के अंगूठे से गेंद टकराई, जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया, जिसके बाद उनके अंगूठे पर पांच टांके लगाए गए हैं।

निगरानी में नवदीप सैनी

टीम के फिजियो इवान स्पीचले ने बताया, ''नवदीप सैनी का अंगूठा बुरी तरह चोटिल हुआ है। उनका अंगूठा फट गया है। सर्जन ने अंगूठे पर पांच टांके लगाए हैं।"

हम सैनी को आज रात निगरानी में रखेंगे और जांच करेंगे कि क्या वह अगले मैच के लिए तैयार हो सकते हैं? अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन उम्मीद है कि वह अगला मैच खेलेंगे। सैनी को चोट उसी हाथ में लगी है जिससे वह गेंदबाजी करते हैं, इससे चोट पर काफी दबाव बनेगा।"

नवदीप सैनी ने आईपीएल में अब तक 16 शिकार किए हैं।
नवदीप सैनी ने आईपीएल में अब तक 16 शिकार किए हैं।

आईपीएल में अब तक 16 शिकार कर चुके सैनी

23 नवंबर 1992 को हरियाणा में जन्मे नवदीप सैनी 24 आईपीएल मैचों में 16 शिकार कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 715 रन दिए हैं। इस सीजन सैनी कुल 5 विकेट झटक चुके हैं।

आरसीबी इस वक्त अंकतालिका में तीसरे पायदान पर है।
आरसीबी इस वक्त अंकतालिका में तीसरे पायदान पर है।

चेन्नई ने जीता मुकाबला, प्लेऑफ के लिए आरसीबी का इंतजार बढ़ा

आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सीजन का 44वां मैच खेला गया, जिसमें चेन्नई ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 6 विकेट खोकर 145 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए सीएसके ने 18.4 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया। आरसीबी ने अब तक 11 में से 7 मैच अपने नाम किए हैं और ये टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है।

Open in app