IPL: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स के बीच ट्विटर पर हुई मजेदार 'भिड़ंत', फिर धोनी ने ऐसे कराया चुप

हार्दिक पंड्या ने वेस्टइंडीज के कीरन पोलार्ड और अपने भाई क्रुणाल पंड्या के साथ एक तस्वीर ट्वीट की। फिर यही से ये मजेदार सिलसिला शुरू हुआ।

By विनीत कुमार | Published: November 14, 2018 11:18 AM2018-11-14T11:18:08+5:302018-11-14T11:22:41+5:30

ipl mumbai indians sunrisers hyderabad trolled on hardik pandya pic | IPL: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स के बीच ट्विटर पर हुई मजेदार 'भिड़ंत', फिर धोनी ने ऐसे कराया चुप

हार्दिक पंड्या, पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या (फोटो- ट्विटर)

googleNewsNext

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का अगला सीजन शुरू होने में अभी भले ही काफी समय बाकी है लेकिन ट्विटर पर आईपीएल की तीनों टीमों के बीच मंगलवार को जबर्दस्त 'भिडंत' देखने को मिली, जिसका लुत्फ सभी क्रिकेट फैंस ने लिया। यह सबकुछ हार्दिक पंड्या के एक ट्वीट से शुरू हुआ।

दरअसल, हार्दिक पंड्या ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरन पोलार्ड और अपने भाई क्रुणाल पंड्या के साथ एक तस्वीर ट्वीट की। यह तीनों आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। हार्दिक ने यह तस्वीर हाल में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खत्म हुई टी20 सीरीज के बाद सोशल मीडिया पर डाली। हार्दिक की इस तस्वीर को मुंबई इंडियंस ने रिट्वीट किया और लिखा, 'तीन शानदार ऑलराउंडर मिल गये। हम इंतजार करेंगे।' 


इस ट्वीट पर सनराइजर्स हैदराबाद ने जवाब देते हुए अफगानिस्तान के राशिद खान और मोहम्मद नबी सहित बांग्लादेश के शाकिब अल हसन की तस्वीर शेयर की और लिखा, 'इंतजार खत्म हुआ।' 


हालांकि, मुंबई इंडियंस ने इस पर मजेदार जवाब देते हुए जीती हुई तीन ट्रॉफी की तस्वीर शेयर की और लिखा, 'इंतजार अभी बाकी है।' 


अपने ट्वीट पर हो रही इस मजेदार 'भिड़ंत' को देखकर हार्दिक पंड्या भी  खुद को हंसने से नहीं रोक सके।


हालांकि, इन सबके बाद सबसे दमदार जवाब चेन्नई सुपरकिंग्स का आया जो इस पूरी बातचीत में कहीं नहीं थी। चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तीन तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा, 'Moondru Mugam'.


दरअसल, Moondru Mugam बेहद मशहूर तमिल एक्शन फिल्म हैं जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत तीन रोल में नजर आते हैं। बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी तीन आईपीएल खिताब जीते हैं और ये सभी खिताब टीम ने धोनी की ही कप्तानी में हासिल किये हैं।

Open in app