इंग्लैंड के जोस बटलर ने कहा, 'आईपीएल वर्ल्ड कप के बाद दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट'

Jos Buttler: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल को वर्ल्ड कप के बाद सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट करार देते हुए कहा कि वह इसमें खेलने को बेताब हैं

By भाषा | Published: May 23, 2020 01:06 PM2020-05-23T13:06:55+5:302020-05-23T13:15:25+5:30

IPL is best tournament after World Cups: Jos Buttler | इंग्लैंड के जोस बटलर ने कहा, 'आईपीएल वर्ल्ड कप के बाद दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट'

जोस बटलर ने कहा कि आईपीएल ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों के विकास में योगदान दिया है (IPL)

googleNewsNext
Highlightsमेरे हिसाब से आईपीएल वर्ल्ड कप के बाद विश्व का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट है: जोस बटलर2016-17 सत्र में मुंबई इंडियंस के लिये खेलने के बाद बटलर 2018 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने

लंदन: जोस बटलर को लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने इंग्लिश क्रिकेट के विकास में मदद की है और साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि यह लुभावना टी20 टूर्नामेंट आईसीसी विश्व कप के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिता है। बटलर ने कहा कि वह इस साल के आईपीएल चरण का हिस्सा बनने के लिये बेताब हैं जिसे कोविड-19 महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है।

विश्व कप विजेता इंग्लैंड टीम का यह विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में दो फ्रेंचाइजी टीमों का हिस्सा रह चुका है। 2016-17 सत्र में मुंबई इंडियंस के लिये खेलने के बाद बटलर 2018 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने।

आईपीएल ने की है इंग्लैंड क्रिकेट के विकास में मदद: बटलर

बटलर ने बीबीसी पोडकास्ट ‘द दूसरा’ में कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि आईपीएल ने इंग्लिश क्रिकेट के और पिछले कुछ वर्षों में जो खिलाड़ी इसमें शामिल हुए हैं, उनके विकास के मदद की है ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसमें खेलने के लिये बेताब था। मेरे हिसाब से यह विश्व कप के बाद विश्व का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट है।’’

बटलर ने कहा, ‘‘आईपीएल की टीमों में खिलाड़ियों का मिश्रण शानदार है। बेंगलोर की टीम शीर्ष तीन टीमों में शामिल रही है जिसमें विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल रहे हैं जिनहें जसप्रीत बुमराह या डेल स्टेन या फिर लसिथ मलिंगा के खिलाफ देखना शानदार है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘बचपन में आप यही - फैंटेसी क्रिकेट - खेलते हुए देखना चाहते हो। सभी टीमों को एक साथ मिलाओ तो यह ऐसा ही होगा कि कोहली और डिविलियर्स एक साथ खेलें।’’ 

कोरोना की वजह से टलने के बाद अब आईपीएल के इस साल अक्टूबर-नवंबर में कराए जाने की अटकलें जारी हैं, लेकिन उसी समय ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि उस समय किस टूर्नामेंट का आयोजन होता है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा कि अगर आईपीएल के लिए टी20 वर्ल्ड कप को टाला जाता है तो ये गलत रास्ते पर चलने जैसा होगा।

Open in app