IPL 2020: BCCI ने किया आईपीएल को 'अनिश्चितकाल' के लिए स्थगित किए जाने का खंडन, 'प्लान बी' तैयार: रिपोर्ट

IPL 2020: बीसीसीआई ने कहा है कि उसने आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित नहीं किया है और बोर्ड कोरोना की स्थिति सुधरने पर इसके आयोजन की योजना बना रहा है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 16, 2020 09:32 AM2020-04-16T09:32:16+5:302020-04-16T09:32:16+5:30

IPL is being shelved for the time being, BCCI denies postponing Indefinitely: report | IPL 2020: BCCI ने किया आईपीएल को 'अनिश्चितकाल' के लिए स्थगित किए जाने का खंडन, 'प्लान बी' तैयार: रिपोर्ट

बीसीसीआई ने कहा कि उसने कोरोना की वजह से आईपीएल को फिलहाल स्थगित किया है

googleNewsNext
Highlightsबीसीसीआई अब भी कोरोना वायरस के नियंत्रण में आने पर आईपीएल 2020 के आयोजन की उम्मीद कर रहा हैप्लान बी के तहत बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन को टी20 वर्ल्ड कप पर तवज्जो दे सकता है

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोरोना वायरस की वजह से इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग को अगली सूचना तक स्थगित करने का फैसला किया है। 

इसे लेकर बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक ऐलान जल्द ही किया जा सकता है।

बीसीसीआई ने किया आईपीएल को अनिश्चकाल के लिए स्थगित किए जाने का खंडन

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि बीसीसीआई ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिनमें आईपीएल के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने की बात कही गई थी। 

इस रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने बुधवार को इस लीग की आठों फ्रेंचाइजी से बात करते हुए उन्हें वर्तमान स्थिति से अवगत कराया था और कहा था इस समय आईपीएल को स्थगित करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। इसके आयोजन को लेकर आगे चर्चा कोरोना का कहर कम होने पर होगी।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, ट्रेजरर अरुण ठाकुर, आईपीएल गवर्निँग काउंसिल प्रमुख ब्रजेश पटेल और बोर्ड के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए इस मुद्दे पर चर्चा की और इसके बाद फ्रेंचाइजियों को इस बैठक के नतीजों से अवगत कराने का फैसला लिया गया।

बोर्ड ने इसके बाद बुधवार को सभी फ्रेंचाइजियों से अलग-अलग बात की और उन्हें बताया कि कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए 'आईपीएल को फिलहाल के लिए स्थगित किया जा रहा है।' 

लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी से आईपीएल के 'अनिश्चितकाल के लिए स्थगित' होने की बात नहीं कही गई।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मीडिया को कहानियां कहां से मिलती हैं। 'अनिश्चिकाल स्थगित' का मतलब क्या होता है? ये एक सालाना लीग है तो आप इसे सीधे अप्रैल 2021 तक स्थगित कर रहे हैं? इस समय फैसला इसलिए किया गया क्योंकि आईपीएल जिस विंडो (अप्रैल-मई) में खेला जाता है, उसमें संभव नहीं है। ये अप्रत्याशित घटना को देखते हुए एक अनिवार्य कदम है।'

बीसीसीआई के पास आईपीएल के लिए प्लान बी भी तैयार

इसका मतलब है कि बीसीसीआई अब भी कोरोना वायरस के नियंत्रण में आने पर आईपीएल 2020 के आयोजन की उम्मीद कर रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, अपने प्लान बी के तहत बीसीसीआई इस साल के भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कोरोना की स्थिति सुधरने पर आईपीएल को टी20 वर्ल्ड पर तवज्जो देगा।

बीसीसीआई सूत्र ने टीओआई से कहा, 'लेकिन अभी प्लान बी के बारे में बात करने के लिए सही समय नहीं है। इस समय महत्वपूर्ण प्लान ए के बारे में बात करना है। प्लान ए सुरक्षित रहना और क्वॉरंटाइन रहना है, वो सुनना है जो सरकार कह रह ही, किसी अन्य देश के नागरिक की तरह। एक बार ये वायरस का खतरा कम हो जाए, और अगर इस साल में बहुत देर (अक्टूबर-नवंबर) नहीं हुई होगी, तो हम प्लान बी के बारे में बात कर सकते हैं।' 

वर्तमान स्थिति को देखते हुए आईपीएल के 2020 के पहले हाफ में आयोजित किए जाने की उम्मीद नहीं है, ऐसे में बीसीसीआई कोरोना की स्थिति में सुधार होने पर इसको आयोजित करने की उम्मीद कर रहा है।

Open in app