IPL 2012 फ्लैशबैक: इस विवादास्पद गेंदबाज ने ली थी एकमात्र हैट-ट्रिक, जानें 2012 आईपीएल के 5 खास रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्लैशबैक2012: के पांचवें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने धमाका किया और गौतम गंभीर की कप्तानी में पहली बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया।

By सुमित राय | Published: March 18, 2019 12:29 PM2019-03-18T12:29:08+5:302019-03-18T12:29:08+5:30

IPL Flashback 2012: Indian Premier League 2012 Records | IPL 2012 फ्लैशबैक: इस विवादास्पद गेंदबाज ने ली थी एकमात्र हैट-ट्रिक, जानें 2012 आईपीएल के 5 खास रिकॉर्ड

आईपीएल 2012 में राजस्थान रॉयल्स के अजीत चंदीला ने हैट-ट्रिक ली थी।

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने धमाका किया और गौतम गंभीर की कप्तानी में पहली बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया। आईपीएल में हर साल कुछ नए रिकॉर्ड्स बनते है और 2012 के आईपीएलम में भी कुछ खास रिकॉर्ड बने। 23 मार्च को शुरू हो रहे आईपीएल के 12वें सीजन से पहले हम आपको बता रहे हैं आईपीएल के पांचवें सीजन के बारे में खास बातें।

6 बल्लेबाजों ने लगाए शतक

आईपीएल 2012 में खिलाड़ियों ने धुंआधार बल्लेबाजी की और उस साल 6 खिलाड़ियों ने शतक जमाया। आईपीएल 2012 के आईपीएल में पहला शतक क्रिस गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए लगाया। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे (राजस्थान रॉयल्स), रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस), मुरली विजय (चेन्नई सुपर किंग्स), केविन पीटरसन (राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स) और डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) ने लगाया। आईपीएल इतिहास में यह दूसरा मौका था जब एक सीजन में छह छक्के लगे थे। इससे पहले आईपीएल के पहले सीजन में 6 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा था।

2012 आईपीएल में खेली 9 टीमें

आईपीएल 2012 में 9 टीमों को शामिल किया गया था, क्योंकि बीसीसीआई ने आईपीएल के पांचवें सीजन के लिए कोच्चि टस्कर्स केरल फ्रेंचाइजी को निलंबित कर दिया था। कोच्चि टस्कर्स केरल फ्रेंचाइजी ने साल 2011 में आईपीएल में डेब्यू किया था, लेकिन उसका सफर सिर्फ इस सीजन तक ही सीमित रहा था। बीसीसीआई ने कोच्चि टस्कर्स केरला को निलंबित कर दिया था, क्योंकि यह फ्रेंचाइजी 156 करोड़ रुपए के सालाना भुगतान की बैंक गारंटी देने में नाकाम रही थी।

इस विवादास्पद गेंदबाज ने ली हैट-ट्रिक

आईपीएल के पांचवें सीजन में सिर्फ एक गेंदबाज ने हैट-ट्रिक ली थी और वो गेंदबाज था राजस्थान रॉयल्स का अजीत चंदीला। उन्होंने राजस्थान रॉयल की ओर से खेलते हुए पांचवें सीजन में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ हैट-ट्रिक ली थी। 2011 में आईपीएल डेब्यू के बाद अजीत चंदीला ने 2012 में हैट-ट्रिक लेकर सुर्खियों में आए, लेकिन 2013 के आईपीएल के बाद उनका करियर खत्म हो गया। चंदीला 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंस गए और उनका करियर खत्म हो गया।

2012 का ऑरेंज कैप विनर

आईपीएल में गेल के जबर्दस्त खेल का कोई दूसरा उदाहरण मिलना मुश्किल है। 2011 में ऑरेंज कैप जीतने के बाद लगातार दूसरे सीजन में, यानी कि आईपीएल 2012 में भी गेल ही सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे थे। गेल ने 2012 आईपीएल में 15 मैचों में एक शतक और 7 अर्धशतकों की मदद से सर्वाधिक 733 रन बनाते हुए लगातार दूसर सीजन में ऑरेंज कैप का खिताब जीता था। 2012 में गौतम गंभीर दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे, जिन्होंने 17 मैचों में 6 अर्धशतक की मदद से 590 रन बनाते हुए, कोलकाता को पहली बार चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था।

2012 का पर्पल कैप विनर

आईपीएल 2012 का खिताब भले ही कोलकाता ने जीता था, लेकिन उस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का श्रेय मिला था, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स) के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को। मोर्कल ने आईपीएल 2012 में 16 मैचों में 25 विकेट लेते हुए पर्पल कैप जीता था। आईपीएल 2012 में दूसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे कोलकाता के सुनील नारायण, जिन्होंने 17 मैचों में 24 विकेट झटके थे और अपनी टीम कोलकाता को खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Open in app