IPL 2019: रोहित शर्मा कभी नहीं हारे हैं फाइनल, जानिए CSK vs MI फाइनल से जुड़े ये 7 रोचक आंकड़े

IPL Final 2019, MI vs CSK: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले जाने वाले आईपीएल सीजन-12 के फाइनल से पहले जानिए कुछ रोचक आंकड़े

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 12, 2019 05:29 PM2019-05-12T17:29:38+5:302019-05-12T17:29:38+5:30

IPL Final 2019, MI vs CSK: 7 inetresting facts about Chennai Super Kings and Mumbai Indians clash | IPL 2019: रोहित शर्मा कभी नहीं हारे हैं फाइनल, जानिए CSK vs MI फाइनल से जुड़े ये 7 रोचक आंकड़े

आईपीएल के फाइनल में चौथी बार आमने-सामने होंगी चेन्नई और मुंबई की टीमें

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के खिताबी मुकाबले में रविवार (12 मई) को एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का सामना होगा। ये दोनों ही टीमें अब तक तीन-तीन बार आईपीएल खिताब जीत चुकी हैं। ये दोनों चौथी बार खिताबी मुकाबले में आमने-सामने हैं।

मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में 9 जीत के साथ टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची थी जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इतनी ही जीत के साथ दूसरे नंबर पर रही थी। 

पहले क्वॉलिफायर में मुंबई ने चेन्नई को हराते हुए पांचवीं बार फाइनल में जगह बनाई जबकि चेन्नई की टीम ने दिल्ली को मात देते हुए आठवीं बार फाइनल में पहुंची।  

आइए एक नजर डालते हैं इन दोनों के बीच खेले जाने वाले फाइनल से जुड़े कुछ रोचक आंकड़ों पर।

MI vs CSK मैचों से जुड़े रोचक आंकड़े

1.आठ आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने 178 रन बनाए हैं।

2.चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज हरभजन सिंह ने 159 आईपीएल मैचों में 1240 डॉट बॉल फेंकी है, जो आईपीएल में सर्वाधिक हैं।

3.रोहित शर्मा ने अब तक एक बार भी आईपीएल फाइनल नहीं गंवाया है। वह 2009 में फाइनल जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा थे, जबकि उन्होंने अपनी कप्तानी में 2013, 2015 और 2017 में मुंबई को खिताब जिताए हैं।

4.मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 121 आईपीएल मैचों में 169 विकेट लिए हैं, जो आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक हैं।

5.मुंबई और चेन्नई की टीमें चौथी बार आईपीएल फाइनल में आमने-सामने हैं। तीन खिताबी मुकाबलों में से दो बार (2013, 2015) मुंबई ने जबकि एक बार (2010) चेन्नई ने खिताब जीता है। इन दोनों के बीच हुए तीनों फाइनल में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने खिताब जीता है। 

6.एमएस धोनी अपना नौवां आईपीएल फाइनल खेलेंगे, इनमें से सात फाइनल उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए जबकि एक पुणे सुपरजाएंट्स (2017) के लिए खेला है।

7.पिछले आठ आईपीएल मैचों में से मुंबई ने चेन्नई को 7 बार हराया है। इस सीजन में मुंबई ने चेन्नई को फाइनल से पहले तीनों मैचों में मात दी है। 

Open in app