'दर्शकों के बिना कराया जा सकता है IPL, लेकिन T20 वर्ल्ड कप नहीं'

By भाषा | Published: April 12, 2020 06:35 PM2020-04-12T18:35:17+5:302020-04-12T18:35:17+5:30

IPL can be held without crowd, T20 World Cup can't: Glenn Maxwell | 'दर्शकों के बिना कराया जा सकता है IPL, लेकिन T20 वर्ल्ड कप नहीं'

'दर्शकों के बिना कराया जा सकता है IPL, लेकिन T20 वर्ल्ड कप नहीं'

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि स्थगित हुआ आईपीएल खाली स्टेडियम में कराया जा सकता है लेकिन आगामी टी20 विश्व कप का आयोजन दर्शकों के बिना नहीं कराया जा सकता।

कोविड-19 महामारी के कारण खराब होते हालात को देखते हुए इस समय इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें चरण और टी20 विश्व कप का आयोजन अनिश्चित दिख रहा है। इस बीमारी से दुनिया भर में एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

बीसीसीआई के लिये एक विकल्प यह हो सकता है कि वह अक्टूबर-नवंबर की विंडो में आईपीएल की मेजबानी करे बशर्ते आईसीसी टी20 विश्व कप (18 अक्टूबर से 15 नवंबर) को स्थगित कर दे। हालांकि टूर्नामेंट खाली स्टेडियम में कराने की बातें भी चल रही हैं।

मैक्सवेल को लगता है कि अगर दर्शक इन दोनों टूर्नामेंट के लिये मौजूद नहीं होंगे तो अच्छा यही होगा कि आईपीएल को खाली स्टेडियम में कराया जाये। उन्होंने ‘एबीसी ग्रैंडस्टैंड से कहा, ‘‘हमारे लिये दर्शकों का जुटाना मुश्किल होगा। मुझे लगता है कि अगर आईपीएल आयोजित होता है तो इसमें दर्शकों के बिना शायद चल जायेगा लेकिन मैं बिना दर्शकों के टी20 विश्व कप नहीं देख सकता।’’

मैक्सवेल ने कहा, ‘‘हमारे लिये स्टेडियम में दर्शकों के बिना विश्व कप को सही ठहराना मुश्किल होगा। इसलिये मुझे निकट भविष्य में इसके आयोजन की संभावना नहीं दिखती। हमें सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।’’ आईपीएल 14 अप्रैल तक स्थगित किया गया था और अब अनिश्चित स्थगन की ओर बढ़ रहा है क्योंकि भारत में 21 दिन के लॉकडाउन को बढ़ाने की उम्मीद है।

Open in app