ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर का बयान, 'IPL होने की संभावना कम, पर टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए इससे अच्छा कुछ नहीं'

Justin Langer:ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्चिन इस संकट से पहले हम तय कर चुके थे कि हमारे खिलाड़ी आईपीएल खेलेंगे क्योंकि टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये इससे बेहतर टूर्नामेंट नहीं हो सकता

By भाषा | Published: March 27, 2020 05:02 PM2020-03-27T17:02:06+5:302020-03-27T17:02:06+5:30

IPL best tournament to prepare for T20 World Cup: Australia coach Justin Langer | ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर का बयान, 'IPL होने की संभावना कम, पर टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए इससे अच्छा कुछ नहीं'

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर का कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आईपीएल से बेहतर कुछ नहीं

googleNewsNext
Highlightsटी20 विश्व कप की तैयारी के लिये आईपीएल बेहतर टूर्नामेंट नहीं हो सकताकोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये आईपीएल सर्वश्रेष्ठ मंच है लेकिन स्वीकार किया कि मौजूदा माहौल में सेहत सर्वोपरि है। इंडियन प्रीमियर लीग 29 मार्च से शुरू होने वाली थी जिसे कोविड-19 महामारी के कारण 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

लैंगर ने फॉक्सस्पोटर्स डॉट कॉम डॉट एयू पर कहा,‘‘इस संकट से पहले हम तय कर चुके थे कि हमारे खिलाड़ी आईपीएल खेलेंगे क्योंकि टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये इससे बेहतर टूर्नामेंट नहीं हो सकता।’’ भारत में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण हालांकि इस टूर्नामेंट के होने की संभावना कम ही लग रही है। लैंगर ने कहा,‘‘हालात काफी बदल गए हैं। हमारे खिलाड़ियों, हमारे देश और भारतवासियों की सेहत सर्वोपरि है।’’ 

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि  इससे संक्रमितों की संख्या 5 लाख से ज्यादा हो गई है। भारत में भी इससे 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इसके संक्रमितों की संख्या 750 को पार कर गई है। 

Open in app