आईपीएल नीलामी का ये जाना-पहचाना चेहरा BCCI से नाखुश! कहा- एक लाइन की ई-मेल कर बताया हटाने का फैसला

वर्ल्ड कप और भारत में अगले साल होने वाले आम चुनाव को देखते हुए आईपीएल के आयोजित करने के भी तारीखों में बदलाव हुआ है।

By विनीत कुमार | Published: December 15, 2018 02:41 PM2018-12-15T14:41:50+5:302018-12-15T14:51:10+5:30

ipl auctioneer richard madley says he feel let down and deflated on being replaced by bcci | आईपीएल नीलामी का ये जाना-पहचाना चेहरा BCCI से नाखुश! कहा- एक लाइन की ई-मेल कर बताया हटाने का फैसला

रिचर्ड मैडली (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल नीलामी में इस बार मैडली की जगह हग एडमीड्स लगाएंगे बोलीमैडली के अनुसार बीसीसीआई ने नहीं बताया हटाने का कोई कारण

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के लिए इस बार जब जयपुर में 18 जनवरी को खिलाड़ियों की नीलामी होगी, तब इस प्रक्रिया का अब तक का सबसे जाना-पहचाना चेहरा कैमरे पर नजर नहीं आयेगा।

पिछले 11 सालों से नीलामी कराने वाले रिचर्ड मैडली की जगह इस बार मंच पर उनकी जगह हग एडमीड्स (Hugh Edmeades) ये भूमिका निभाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार एडमीड्स फाइन आर्ट, क्लासिक कार और चैरिटी के स्वतंत्र नीलामीकर्ता रहे हैं। 

इस बीच रिचर्ड मैडली ने कहा है कि बीसीसीआई ने जिस तरह का व्यवहार उनसे किया, वे इससे खासे दुखी हैं। वेबसाइट क्रिकेटनेक्स के अनुसार मैडली ने कहा, 'मैं उदास, निराश और थोड़ा हताश महसूस कर रहा हूं।'

मैडली ने ये खुलासा भी किया उन्हें हटाने को लेकर बीसीसीआई की ओर से बस एक ई-मेल आया जिसमें बताया गया कि, 'आपके सेवा की अभी जरूरत नहीं है।'

मैडली ने खुद के हटाये जाने पर कहा, 'ये मेरा फैसला नहीं था। ये बीसीसीआई का फैसला का है। 11 सालों से आईपीएल की नीलामी से लगातार जुड़ाव, फ्रेंचाइजी के मालिकों, प्रशासकों और बीसीसीआई और मेरे फैंस की ओर से भी अच्छे फीडबैक के बाद ऐसा फैसला देख मैं हैरान हूं। यह और भी हैरानी वाला इसलिए हैं कि क्योंकि इसके लिए कोई कारण नहीं दिया गया।'

मैडली ने साथ ही कहा, 'बीसीसीआई की ओर से मुझे बताया गया था कि नीलामी की जगह बदली जानी है और नया समय होगा। मुझे लगा कि शायद कोई भारतीय नीलामी कराने वाला होगा जो तार्किक रूप से ठीक भी लगता है। लेकिन हैरानी इसलिए हुई कि मुझे हटाकर किसी ब्रिटिश नीलामी कराने वाले को लाने का फैसला हुआ। वह मेरे अच्छे दोस्त हैं और मैं हग को लंबे समय से जानता हूं। लेकिन वे आर्ट ऑक्शनर हैं जिन्हें आईपीएल का कोई अनुभव नहीं है। इसलिए ये तार्किक रूप से ठीक नहीं लगा क्योंकि वे मुझे हटाकर मेरे ही जैसे किसी और ले आये। इसलिए मुझे दुख हुआ।'

मैडली के अनुसार बीसीसीआई ने उनसे ये भी कहा है कि ये फिलहाल एक सीजन के लिए है। मैडली के अनुसार, 'बीसीसीआई ने कहा कि ये फैसला एक नीलामी के लिए है। इसके बाद वे इसे रिव्यू करेंगे। लेकिन मुझे लगता है कि मैं ऐसा बल्लेबाज बन गया हूं जिसने दोहरा शतक लगाया फिर भी उसे टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि, अच्छा क्रिकेटर यही करता है कि वह अपना सिर नीचे रखे, घरेलू क्रिकेट में और ज्यादा रन बनाये और फिर वापसी करे।'

बता दें कि आईपीएल 2019 की नीलामी में 326 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। बीसीसीआई की ओर जारी फाइनल लिस्ट नौ खिलाड़ियों को 2 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाली सूची में जगह मिली है, जिनमें ब्रैंडन मैकुलम, क्रिस वोक्स, लसिथ मलिंगा, शॉन मार्श, कोलिन इनग्राम, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, सैम कर्रन और डॉर्सी शार्ट के नाम शामिल हैं, लेकिन इस बेस प्राइस में किसी भी भारतीय का नाम शामिल नहीं है।

पिछले साल 11.50 करोड़ रुपये के साथ सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये भारतीय खिलाड़ियों में सर्वाधिक है। 19 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है, जिनमें चार भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा और मोहम्मद शमी हैं।

वर्ल्ड कप और भारत में अगले साल होने वाले आम चुनाव को देखते हुए आईपीएल के आयोजित करने के भी तारीखों में बदलाव हुआ है और इस बार तय समय से पहले लीग शुरू होगा।

Open in app