IPL 2021 Auction: गरीबी के कारण छोड़ दी थी क्रिकेट, फिर पांच साल बाद वापसी कर एक ही ओवर में जड़े पांच छक्के, अब लगी करोड़ों की बोली

IPL 2021 Auction, 14th season of Indian Premier League: गुरुवार को चेन्नई में जारी नीलामी में भारतीय आलराउंडर शिवम दुबे को पूर्व चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ लिया है।

By अमित कुमार | Published: February 18, 2021 05:25 PM2021-02-18T17:25:06+5:302021-02-18T17:35:45+5:30

IPL Auction 2021 Shivam Dube Sold To Rajasthan Royals For Rs 4 point 40 Crore | IPL 2021 Auction: गरीबी के कारण छोड़ दी थी क्रिकेट, फिर पांच साल बाद वापसी कर एक ही ओवर में जड़े पांच छक्के, अब लगी करोड़ों की बोली

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsराजस्थान रॉयल्स ने 4.4 करोड़ रुपये की बोली लगाकर शिवम दुबे को खरीदने का काम किया।शिवम दुबे के लिए हैदराबाद और राजस्थान के बीच काफी समय तक तकरार चलती रही।मोईन अली को चेन्नई सुपर किंग्स ने सात करोड़ रुपये में खरीदा है।

IPL 2021 Auction, 14th season of Indian Premier League: भारतीय आलराउंडर शिवम दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने 4.4 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। शिवम दुबे का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था।  सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच शिवम दुबे के लिए काफी देर तक टक्कर हुई। अंत में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 4.4 करोड़ रुपये देकर शिवम दुबे को अपने साथ जोड़ लिया है। 

रणजी ट्रॉफी के एक मैच में शिवम ने एक ‌ही ओवर में पांच छक्‍के लगाए थे। शिवन ने वडोदरा के स्‍वप्निल सिंह के ओवर में पांच छक्के जड़े थे। अपनी इस पारी के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम वाली आरसीबी ने उन्हें खरीदा था। आरसीबी की ओर से खेलते हुए वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। आईपीएल में अपने पहले सीजन के दौरान वह अपना चयन को सही साबित नहीं कर पाए और चार पारियों में सिर्फ 40 रन ही बना पाए थे

बता दें कि शिवम ने जब क्रिकेट की शुरुआत की थी तो वह अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे। पैसों की कमी होने के कारण उन्होंने 14 साल की उम्र में ही क्रिकेट को छोड़ने का फैसला कर लिया था। इसके बाद पांच साल अंतराल पर उन्होंने वापस क्रिकेट खेलना शुरू किया। शिवम दुबे भारत के लिए भी खेल चुके हैं। भारत की तरफ से उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था। 

Open in app