IPL Auction: किंग्स इलेवन पंजाब के पास है नीलामी के लिए सबसे ज्यादा पैसे, जानिए मौजूदा टीम

किंग्स इलेवन पंजाब टीम में अगले सीजन के लिए 9 खिलाड़ियों की जगह खाली है, जिसमें पांच घरेलू और 4 विदेशी खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं।

By सुमित राय | Published: December 15, 2019 10:40 AM2019-12-15T10:40:56+5:302019-12-15T10:40:56+5:30

IPL auction 2020: Kings XI Punjab squad released players list and purse left ahead of auction | IPL Auction: किंग्स इलेवन पंजाब के पास है नीलामी के लिए सबसे ज्यादा पैसे, जानिए मौजूदा टीम

किंग्स इलेवन पंजाब टीम में अगले सीजन के लिए 9 खिलाड़ियों की जगह खाली है।

googleNewsNext
Highlightsनीलामी के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के पास सबसे ज्यादा 42.70 करोड़ रुपये मौजूद है।आईपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता होने वाली है।नीलामी से पहले किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपने सिर्फ 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया था।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता होने वाली है। नीलामी के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के पास 42.70 करोड़ रुपये मौजूद है, जो सभी 8 टीमों में सबसे ज्यादा है। किंग्स इलेवन पंजाब टीम में अगले सीजन के लिए 9 खिलाड़ियों की जगह खाली है, जिसमें पांच घरेलू और 4 विदेशी खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं।

नीलामी से पहले किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपने सिर्फ 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया था, जिनमें डेविड मिलर, सैम कर्रन, एंड्रयू टाय, वरुण चक्रवर्ती, एंड्रयू टाय, सिमरन सिंह और मोइसिस हेनरिक शामिल हैं। इसके अलावा पंजाब की टीम ने अपने कप्तान रविचंद्रन अश्विन को ट्रेड के तहत दिल्ली कैपिटल्स को सौंप दिया था।

इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने केएल राहुल, क्रिस गेल, करुण नायर, मोहम्मद शमी, निकोलस पूरन और मयंक अग्रवाल जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया था। अश्विन के टीम से जाने के बाद कहा जा रहा है कि केएल राहुल को नया कप्तान बनाया जा सकता है।

किंग्स इलेवन पंजाब की मौजूदा टीम : केएल राहुल, क्रिस गेल करुण नायर, मोहम्मद शमी, निकोलस पूरन, मुजीब उर रहमान, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, हार्डस विलोजेन, दर्शन नलकांडे, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन।

किंग्स इलेवन पंजाब से रिलीज किए गए खिलाड़ी : डेविड मिलर, सैम कर्रन, एंड्रयू टाय, वरुण चक्रवर्ती, एंड्रयू टाय, सिमरन सिंह और मोइसिस हेनरिक।

Open in app