IPL Auction 2020: नीलामी में नहीं बिके यूसुफ पठान, छोटे भाई इरफान पठान ने उनके लिए शेयर किया ये खास संदेश

Yusuf Pathan and Irfan Pathan: आईपीएल नीलामी में नहीं बिकने वाले यूसुफ पठान के नाम इरफान पठान ने शेयर किया खास संदेश

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 20, 2019 03:21 PM2019-12-20T15:21:17+5:302019-12-20T15:21:17+5:30

IPL Auction 2020: Irfan Pathan shares a Special Message For Brother Yusuf Pathan After He Goes Unsold | IPL Auction 2020: नीलामी में नहीं बिके यूसुफ पठान, छोटे भाई इरफान पठान ने उनके लिए शेयर किया ये खास संदेश

यूसुफ पठान के नीलामी में नहीं बिकने पर इरफान ने शेयर किया खास संदेश

googleNewsNext
Highlights1 करोड़ की बेस प्राइस वाले यूसुफ पठान को नहीं मिला कोई खरीदारयूसुप पठान का 2018, 2019 सीजन में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था

यूसुफ पठान उन कुछ बड़े नामों में शामिल रहे, जो गुरुवार को कोलकाता में आईपीएल 2020 नीलाामी में नहीं बिके। सनराइजर्स हैदराबाद ने युसुफ को नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था। 

2020 आईपीएल नीलामी में यूसुफ का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था, लेकिन उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला, क्योंकि ज्यादातर टीमों ने युवा प्रतिभाओं पर भरोसा जताया।

इरफान पठान ने शेयर किया बड़े भाई यूसुफ पठान के नाम संदेश 

यूसुफ के आईपीएल नीलामी में नहीं बिक पाने के बाद उनके छोटे भाई और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ट्विटर पर अपने बड़े भाई के लिए एक संदेश शेयर किया। 

इरफान ने यूसुफ के लिए लिखा, 'थोड़ी सी रुकावट आपके करियर को परिभाषित नहीं करती है, आप हमेशा शानदार रहे हैं। एक सच्चा मैच विनर, लव यू लाला।' 

पिछले दो सीजन में हैदराबाद के लिए यूसुफ का प्रदर्शन था निराशाजनक
 
सनराइजर्स हैदराबाद ने यूसुफ पठान को रिलीज करने के बाद आईपीएल नीलामी में बड़े खिलाड़ियों के बजाय युवा खिलाड़ियों को खरीदने पर जोर दिया। हैदराबाद ने कोलकाता में हुई इस नीलामी में खरीदे गए 7 खिलाड़ियों में से 5 ऑलराउंडर खरीदे। 

हैदराबाद ने मिशेल मार्श और फैबियन एलन को खरीदने के बाद युवा खिलाड़ियों को खरीदने पर जोर दिया और विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समाद, संजय यादव और बवानाका संदीप को खरीदा।

यूसुफ पठान ने 2019 आईपीएल में हैदराबाद के लिए बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। उन्होंने 10 मैचों में 13.33 के औसत से महज 40 रन बनाए थे, जिनमें उच्चतम स्कोर था 16 रन। पूरे सीजन में उन्होंने सिर्फ छह गेंदें फेंकी थी और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। 

यही नहीं 2018 सीजन में भी यूसुफ का प्रदर्शन फीका रहा था जिसमें हैदराबाद उपविजेता रहा था। उस सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 28.88 के औसत  से 260 रन बनाए थे। वह उस सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए थे और एक विकेट लिया था।

आईपीएल 2020 की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस को सबसे ज्यादा कीमत मिली। उन्हें कोलकाता ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा और वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए।

Open in app