IPL Auction: 16 करोड़ में बिक चुके युवराज सिंह की कीमत में क्यों आई 94 फीसदी गिरावट, मुंबई ने महज इतने रुपये में खरीदा

Yuvraj Singh: आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी रहे युवराज सिंह को सीजन-12 की नीलामी में पहले राउंड के लिए कोई खरीदार ही नहीं मिला

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 19, 2018 12:50 PM2018-12-19T12:50:30+5:302018-12-19T15:01:20+5:30

IPL Auction 2019: Yuvraj Singh value drops by 94 percent, Mumbai Indians buys him for Rs 1 Crore | IPL Auction: 16 करोड़ में बिक चुके युवराज सिंह की कीमत में क्यों आई 94 फीसदी गिरावट, मुंबई ने महज इतने रुपये में खरीदा

युवराज सिंह को आईपीएल 2019 की नीलामी में मुंबई ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा

googleNewsNext

आईपीएल 2019 की मंगलवार को जयपुर में हुई नीलामी में स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह को मुंबई इंडियंस ने उनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीदा। इस नीलामी के पहले दौर पर युवराज पर किसी ने बोली ही नहीं लगाई थी और ये आईपीएल के 12 सीजन की नीलामी में पहली बार था जब इस स्टार खिलाड़ी पर किसी ने बोली नहीं लगाई थी। 

लेकिन दूसरे दौर की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने युवराज को 1 करोड़ रुपये में खरीदा। पिछले सीजन में भी युवराज सिंह को उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में ही किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा था लेकिन इस साल नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था। 2015 में 16 करोड़ में बिके युवराज सिंह अगले साल 2016 में आधे से भी कम 7 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों बिके थे।  

युवराज सिंह की आईपीएल कीमत में आई 94 फीसदी की गिरावट

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे युवराज सिंह की कीमत में इस सीजन की नीलामी में 94 फीसदी की जबर्दस्त गिरावट आई है। युवराज सिंह को 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपये में खरीदा था, उससे पहले 2014 में आरसीबी ने युवी को 14 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। युवराज का ये रिकॉर्ड अब भी कायम है।

पिछले चार सालों में कैसे बदली युवराज सिंह की कीमत

2014: 14 करोड़ रुपये (आरसीबी)
2015: 16 करोड़ रुपये (दिल्ली डेयरडेविल्स)
2016: 7 करोड़ रुपये (सनराइजर्स हैदराबाद)
2018: 2 करोड़ रुपये (किंग्स इलेवन पंजाब)
2019: 1 करोड़ रुपये (मुंबई इंडियंस)

आखिर क्यों आई युवराज सिंह की कीमत में इतनी गिरावट?

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों में शामिल रहे युवराज सिंह आईपीएल में कभी धमाल नहीं मचा सके और शायद यही वजह है कि  पिछले दो सीजन से उनकी कीमत में जबर्दस्त गिरावट आई है। 

इसके अलावा युवराज सिंह करीब डेढ़ साल से टीम इंडिया से बाहर हैं और भारत के लिए आखिरी वनडे जून 2017 और आखिरी टी20 तो फरवरी 2017 में खेला था। यही नहीं अब 37 साल के हो चुके युवराज सिंह को आईपीएल टीमें उस खिलाड़ी के तौर पर शायद ही देखती हैं, जो अकेले दम पर मैच का नक्शा बदल दे।

टी20 में युवराज के नाम महज 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का विश्व रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में बनाया था। उसी वर्ल्ड कप में उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार छह गेंदों पर छह छक्के जड़ने का कमाल भी किया था। न सिर्फ 2007 टी20 वर्ल्ड कप बल्कि 2011 के वर्ल्ड कप में भी भारत की जीत में युवराज सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी।

लेकिन टीम इंडिया के लिए अपनी फॉर्म को युवराज आईपीएल में कभी भी दोहरा नहीं सके, उन्होंने अपने आईपीएल करियर में पिछले 11 सीजन के दौरान 128 मैचों में 24.78 की औसत और 129.68 के स्ट्राइक रेट से 2652 रन बनाए हैं, जिनमें 12 अर्धशतक शामिल हैं। ये रिकॉर्ड दिखाता है कि टीमों द्वारा कई सीजन तक युवी पर भारीभरकम दांव लगाने के बावजूद उन्हें उसका फायदा नहीं मिल पाया। पिछले सीजन में भी पंजाब के लिए युवराज 8 मैचों में 65 रन ही बना सके और महज एक सीजन के बाद ही पंजाब ने उन्हें रिलीज करना बेहतर समझा।

मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ते हुए युवराज सिंह ने पार्थिव पटेल के छह अलग-अलग आईपीएल टीमों के लिए खेलने के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। हालांकि ये रिकॉर्ड अब भी एरॉन फिंच के नाम है जो सात आईपीएल टीमों से खेल चुके हैं। युवराज अब तक दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद, पुणे वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं और अब मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे। अब तक वह सिर्फ चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता और राजस्थान रॉयल्स के लिए ही नहीं खेले हैं। 

Open in app