IPL Auction 2019: ये 7 खिलाड़ी बिके इतने मंहगे, फैंस रह गए हैरान, 5 भारतीय भी हैं शामिल

IPL Auction 2019: सीजन-12 की नीलामी में जहां कई स्टार खिलाड़ी नहीं बिके तो वहीं कई युवा खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसे, जिसने सबको किया हैरान

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 19, 2018 04:49 PM2018-12-19T16:49:10+5:302018-12-19T16:49:10+5:30

IPL Auction 2019: Top 7 players surprises with their selling price, Varun Chakravarthy, Shivam Dube | IPL Auction 2019: ये 7 खिलाड़ी बिके इतने मंहगे, फैंस रह गए हैरान, 5 भारतीय भी हैं शामिल

आईपीएल 2019 की नीलामी में शिवम दूबे, मोहित शर्मा, कोलिन इनग्राम काफी महंगे बिके

googleNewsNext

आईपीएल 2019 की मंगलवार को जयपुर में हुई नीलामी में जहां कई चौंकाने वाले नामों पर जमकर बोली लगी तो वहीं कई स्टार खिलाड़ियों को कोई खरीदार ही नहीं मिला। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे युवराज सिंह को पहले दौर में किसी ने नहीं खरीदा, हालांकि दूसरे दौर में 1 करोड़ की बेस प्राइस पर मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। 

आइए एक नजर डालते हैं इस साल की आईपीएल नीलामी में उन 7 चेहरों पर जिनकी ऊंची कीमत ने सबको हैरत में डाल दिया। 

1.वरुण चक्रवर्ती: इस स्पिनर को खरीदने के लिए कम से कम पांच फ्रेंचाइजी के बीच जमकर बोली लगी। तमिलनाडु के वरुण को आखिर में किंग्स इलेवन पंजाब ने उनकी बेस प्राइस से 42 गुना ज्यादा कीमत में 8.40 करोड़ रुपये में खरीदते हुए सबको चौंका दिया। वरुण स्पिन गेंदबाजी करते हुए सात अलग तरह की गेंदें फेंक सकते हैं। हालांकि उन्होंने अब तक घरेलू क्रिकेट में डेब्यू तक नहीं किया है, लेकिन इस साल के तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में अपनी घातक गेंदबाजी से उन्होंने सबको अपना मुरीद बना लिया है। लेकिन शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वह जयदेव उनादकट के साथ आईपीएल 2019 के सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे।

2. कोलिन इनग्राम: इस दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ी ने अब तक सिर्फ तीन आईपीएल मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 21 रन ही बनाए हैं। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 6.40 करोड़ रुपये की ऊंची कीमत पर खरीदा। इसकी एक वजह शायद दुनिया भर की टी20 लीग में उनका हालिया प्रदर्शन भी रहा है, वैसे 33 वर्षीय इनग्राम अब तक 202 टी20 मैच खेल चुके हैं।  

3. शिवम दूबे: नीलामी से पहले ही सुनील गावस्कर ने मुंबई के इस ऑलराउंडर को नीलामी का स्टार कह दिया था। उनकी भविष्यवाणी सच भी साबित हुई और उन्हें आरसीबी ने 5 करोड़ रुपये की भारीभरकम कीमत में खरीदते हुए सबको चौंका दिया। वह रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए इस सीजन में 6 मैचों में 567 रन बनाने के साथ ही 22 विकेट भी झटक चुके हैं। वह इस साल एक टी20 मैच में पांच छक्के जड़ने को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। लेकिन उन्हें इतनी ऊंची कीमत मिलने की उम्मीद शायद ही किसी ने की हो।

4. प्रभसिमरन सिंह: पंजाब के 17 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज को खरीदने के लिए भी टीमों के बीच होड़ लगी थी। आखिर में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा। प्रभसिमरन इस साल पंजाब अंडर-23 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में अमृतसर के खिलाफ पटियाला के लिए 301 गेंदों में 298 रन की पारी खेलते हुए सुर्खियों में आए थे। प्रभसिमरन सिंह इस साल एशिया कप जीतने वाली भारत अंडर-19 टीम के कप्तान भी थे। इसके अलावा प्रभसिमरन सिंह ने 2017-18 की कूच बेहर ट्रॉफी में तीन शतकों की मदद से 547 रन बनाए थे। 

5. मोहित सिंह: चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अपने प्रदर्शन के दम पर कभी भारतीय टीम में जगह बनाने के वाले मोहित सिंह को एक बार फिर से चेन्नई ने ही 5 करोड़ रुपये में खरीदा है। लेकिन पिछले सीजन में 8 विकेट लेने के बावजूद मोहित ने 10.85 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए हैं, जिसे देखते हुए धोनी की टीम का उन पर 5 करोड़ का दांव लगाना हैरान करता है। 

6. प्रयास रे बर्मन: बंगाल के इस 16 साल के लेग स्पिनर को आरसीबी ने महज 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा। प्रयास ने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के लिए अपना डेब्यू करते हुए 9 मैचों में 11 विकेट झटके थे। विजय हजारे ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर के खिलाफ उन्होंने 20 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। 

7. शिमरोन हेटमायेर: इस युवा खिलाड़ी के ऊंची कीमत में तो बिकने की उम्मीद थी लेकिन 50 लाख की बेस प्राइस वाले हेटमायेर को आरसीबी ने उनकी बेस प्राइस से 8 गुनी ऊंची कीमत पर 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा। हेटमायेर की ये कीमत इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि वह अब तक आईपीएल में खेले ही नहीं हैं और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी की ये दांव कितना सही बैठता है।

Open in app