IPL Auction: पांच करोड़ रुपये में बिका मुंबई का ये युवा खिलाड़ी, टी20 मैच में एक ओवर में जड़ चुका है पांच छक्के

Shivam Dube: मुंबई के युवा ऑलराउंडर शिवम दूबे आईपीएल 2019 की नीलामी में आरसीबी ने 5 करोड़ रुपये में खरीदते हुए सबको चौंका दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 18, 2018 07:14 PM2018-12-18T19:14:28+5:302018-12-18T19:16:00+5:30

IPL Auction 2019: Shivam Dube sold for 5 crore to Royal Challengers Bangalore, know all about him | IPL Auction: पांच करोड़ रुपये में बिका मुंबई का ये युवा खिलाड़ी, टी20 मैच में एक ओवर में जड़ चुका है पांच छक्के

मुंबई के शिवम दूबे को आरसीबी ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा

googleNewsNext

आईपीएल 2019 नीलामी में मंगलवार को मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दूबे को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा। शिवम दूबे को बैंगलोर ने उनके बेस प्राइस से 20 गुना ज्यादा कीमत पर 5 करोड़ रुपये में खरीदते हुए सबको चौंका दिया। 

मुंबई के इस 25 वर्षीय तेज गेंदबाज का नाम सुर्खियों में तब आया था जब उन्होंने इसी साल एक टी20 मैच में प्रवीण ताम्बे के एक ओवर में पांच छक्के जड़ दिए थे। इस साल रणजी ट्रॉफी में वह मुंबई के लिए छह प्रथम श्रेणी मैचों में अब तक 567 रन बनाने के साथ ही 22 विकेट भी झटक चुके हैं। 

शिवम ने रणजी ट्रॉफी में 139 गेंदों में 114 रन और 128 गेंदों में 110 रन की पारियों के साथ भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ 53 रन देकर 7 विकेट झटके थे। 13 टी20 मैच खेल चुके शिवम का स्ट्राइक रेट 147.12 का है, जो उन्हें इस फॉर्मेट का बेहतरीन खिलाड़ी बनाता है। 

जयपुर में मंगलवार को हो रही आईपीएल नीलामी में उन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ लगी दिखी और 20 लाख की बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को आखिरकार 5 करोड़ रुपये की भारीभरकम कीमत में आरसीबी ने अपनी झोली में डाला। शिवम इसके साथ ही इस सीजन में वरुण चक्रवर्ती के बाद दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

आईपीएल नीलामी से पहले ही महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने शिवम दूबे के इस साल की नीलामी का स्टार रहने की भविष्यवाणी की थी जो सही साबित हुई और अपने पहले ही आईपीएल में वह 5 करोड़ रुपये की भारीभरकम कीमत में बिक गए।

IPL 2019 नीलामी:  सबसे महंगे बिके खिलाड़ी

जयदेव उनादकट-8.4 करोड़ रुपये (राजस्थान रॉयल्स) 

वरुण चक्रवर्ती- 8.40 करोड़ रुपये (किंग्स इलेवन पंजाब)

सैम कर्रन-7.20 करोड़ रुपये (किंग्स इलेवन पंजाब)

कोलिन इनग्राम-6.40 करोड़ रुपये (दिल्ली कैपिटल्स)

शिवम दूबे- 5 करोड़ रुपये (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

अक्षर पटेल-5 करोड़ रुपये (दिल्ली कैपिटल्स)

कार्लोस ब्रेथवेट-5 करोड़ रुपये (कोलकाता नाइटराइडर्स)

मोहित शर्मा-5 करोड़ रुपये (चेन्नई सुपरकिंग्स)

मोहम्मद शमी-4.8 करोड़ रुपये (किग्स इलेवन पंजाब) 

निकोलस पूरन-4.2 करोड़ रुपये (किंग्स इलेवन पंजाब) 

शिमरोन हेटमायेर-4.2 करोड़ रुपये (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

Open in app