IPL Auction: 16 साल का ये खिलाड़ी 1.5 करोड़ में बिका, बना आईपीएल नीलामी का सबसे 'युवा करोड़पति'

रॉयल चैलेंजर्स ने बर्मन को 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा। बर्मन की बेस प्राइस-20 लाख रुपये थी।

By विनीत कुमार | Published: December 18, 2018 09:56 PM2018-12-18T21:56:14+5:302018-12-18T21:57:17+5:30

IPL Auction 2019 rcb buys 16 years old prayas ray barman for 1 5 crore rupees | IPL Auction: 16 साल का ये खिलाड़ी 1.5 करोड़ में बिका, बना आईपीएल नीलामी का सबसे 'युवा करोड़पति'

प्रयास राय बर्मन (फोटो- ट्विटर)

googleNewsNext

आईपीएल-2019 के लिए मंगलवार को हुई नीलामी में जहां शिवम दूबे और वरुण चक्रवर्ती जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जम कप पैसे बरसे। वहीं, 16 साल के प्रयास राय बर्मन भी आईपीएल नीलामी के सबसे युवा करोड़पति खिलाड़ी बन गये।

रॉयल चैलेंजर्स ने बर्मन को 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा। बर्मन की बेस प्राइस-20 लाख रुपये थी। बंगाल से ताल्लुक रखने वाले प्रयास बर्मन एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वह लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।

बर्मन अब विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से भरी टीम से जुड़ेंगे। बर्मन ने अब तक 9 लिस्ट-ए मैच खेले हैं। आरसीबी ने शिवम दूबे को भी इस नीलामी में 5 करोड़ में खरीदा है। 

18 साल के प्रभसिमरन भी छा गये

पंजाब के 18 साल के प्रभसिमरन को प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली किंग्स इलेवन पंजाब ने 4.80 करोड़ में खरीदा। पंजाब के इस खिलाड़ी की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी लेकिन टीमों के बीच इसे खरीदने की खूब होड़ दिखी। प्रभसिमरन ने अब तक केवल 4 लिस्ट ए मैच खेले हैं और हाल में इमर्जिंग एशिया कप की उपविजेता रही भारतीय टीम के सदस्य थे।

हाल में अंडर-23 टूर्नामेंट में 298 रनों की पारी खेल कर प्रभसिमरन सुर्खियों में आये। प्रभसिमरन ने 2017-18 में कूच-बिहार ट्रॉफी में पंजाब के लिए 547 रन बनाये। इसमें तीन शतक भी शामिल हैं। 

वहीं, दक्षिण कश्मीर के खिलाड़ी रसिक सलाम दार भी 20 लाख में बिके। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इसी साल विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्ट ए में पदार्पण किया था। उन्होंने अक्टूबर में मुंबई इंडियंस के ट्रायल्स में हिस्सा लिया था। वह परवेज रसूल और मंजूर दार के बाद किसी आईपीएल टीम से जुड़ने वाले तीसरे कश्मीरी क्रिकेटर हैं।

Open in app