IPL 2021: ऋतुराज गायकवाड़ के नाम ऑरेंज कैप, देखें इस सीजन के टॉप-10 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की पूरी लिस्ट

आईपीएल 2021 का ऑरेंज कैप ऋतुराज गायकवाड़ ने जीता है। पर्पल कैप पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल ने कब्जा जमाया। देखें टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट

By विनीत कुमार | Published: October 15, 2021 11:54 PM2021-10-15T23:54:03+5:302021-10-15T23:54:03+5:30

IPL 2021 top 10 batsman and top 10 bowlers list orange cap and purple cap winner | IPL 2021: ऋतुराज गायकवाड़ के नाम ऑरेंज कैप, देखें इस सीजन के टॉप-10 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की पूरी लिस्ट

ऋतुराज गायकवाड़ के नाम ऑरेंज कैप

googleNewsNext
Highlightsऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन में 16 मैचों की 16 पारियों में 635 रन बनाए।दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग्स के ही फाफ डू प्लेसिस रहे जिन्होंने 633 रन बनाए।गायकवाड़ आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप जीतने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।

दुबई: आईपीएल-2021 का ऑरेंज कैप चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के नाम हुआ। वे इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। गायकवाड़ ने इस सीजन में 16 मैचों की 16 पारियों में 635 रन बनाए। इसमें नाबाद 101 रन की एक शतकीय पारी भी शामिल है।

वहीं, सबसे अधिक विकेट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल के नाम रहा उन्होंने 15 मैचों में कुल 32 विकेट हासिल करते हुए पर्पल कैप पर कब्जा जमाया है। पटेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस सीजन में 27 रन देकर पांच विकेट झटकना रहा। वहीं बल्लेबाजों की बात करें तो गायकवाड़ ने इस सीजन में चार अर्धशतक जमाए। पूरे सीजन में उन्होंने 64 चौके और 23 छक्के भी जड़े।

आईपीएल 2021 के टॉप-10 बल्लेबाज

1.  ऋतुराज गायकवाड़- 635 रन
2. फाफ डू प्लेसिस- 633 रन
3. केएल राहुल- 626 रन
4. शिखर धवन- 587 रन
5. ग्लेन मैक्सवेल- 513 रन
6. संजू सैमसन- 484 रन
7. पृथ्वी शॉ- 479 रन
8. शुभमन गिल- 478 रन
9. मयंक अग्रवाल- 441 रन
10. ऋषभ पंत- 419 रन

आईपीएल 2021 के टॉप-10 गेंदबाज

1. हर्षल पटेल- 32 विकेट
2. आवेश खान- 24 विकेट
3. जसप्रीत बुमराह- 21 विकेट
4. शार्दुल ठाकुर- 20 विकेट
5. मोहम्मद शमी- 19 विकेट
6. वरुण चक्रवर्ती- 18 विकेट
7. राशिद खान- 18 विकेट
8. युजवेंद्र चहल- 18 विकेट
9. अर्शदीप सिंह- 18 विकेट
10. सुनील नारायण- 16 विकेट

ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाया रिकॉर्ड

गायकवाड़ आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप जीतने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। इस समय गायकवाड़ की उम्र 24 साल 257 दिन है। इससे पहले शॉन मार्श ने साल 2008 में 24 साल और 328 दिन की उम्र में ये कमाल किया था। केकेआर के खिलाफ फाइनल में गायकवाड़ ने 27 गेंद पर 32 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्के लगाया।

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर चौथी बार आईपीएल का खिताब जीता। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 192 रन बनाए। इसके जवाब में केकेआर को शुभमन गिल (51) और वेंकटेश अय्यर (50) ने पहले विकेट के लिये 91 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी लेकिन उसकी टीम नौ विकेट पर 165 रन ही बना सकी।

Open in app