IPL 2021: जीती हुई बाजी हारने के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर का बड़ा बयान, बताया मैच में कहां हुई चूक

IPL 2021, SRH vs RCB Dream11 Team Prediction, Playing 11, Players List latest Updates: हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार है। आरसीबी से पहले टीम को केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

By अमित कुमार | Published: April 15, 2021 08:25 AM2021-04-15T08:25:16+5:302021-04-15T08:26:23+5:30

IPL 2021 Sunrisers Hyderabad team lost the winning match david warner not happy | IPL 2021: जीती हुई बाजी हारने के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर का बड़ा बयान, बताया मैच में कहां हुई चूक

डेविड वॉर्नर। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlights20 ओवर में हैदराबाद सिर्फ 143 रन ही बना सकी।हैदराबाद के बल्लेबाजों ने निराशाजनकर प्रदर्शन किया।रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इस जीत के हीरो रहे युवा स्पिनर शाहबाज़ अहमद।

IPL 2021, SRH vs RCB Dream11 Team Prediction, Playing 11, Players List latest Updates: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आसान जीत की ओर बढने के बाद छह रन से पराजय का सामना करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि इस हार को पचाना मुश्किल है । 

वॉर्नर ने मैच के बाद कहा कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया हालांकि आरसीबी के लिये ग्लेन मैक्सवेल ने उम्दा बल्लेबाजी की । हम कोई साझेदारी नहीं बना सके । उन्होंने अपने बल्लेबाजों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मैं बहुत निराश हूं कि बायें हाथ के स्पिनरों के खिलाफ बल्ला सीधा रखकर शॉट नहीं खेले ।  उन्होंने कहा कि हमें यहां तीन मैच और खेलने हैं और विकेट आगे अच्छी होने की उम्मीद है ।हम पावरप्ले में विकेट लेने और बड़ी साझेदारी बनाने की कोशिश करेंगे ।

शाहबाज अहमद ने एक ओवर में तीन विकेट लेकर मैच की तस्वीर बदल दी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आईपीएल के एक और रोमांचक मुकाबले में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद को आसान दिख रही जीत से वंचित करके छह रन से पटखनी दी । ग्लेन मैक्सवेल के 41 गेंद में 59 रन के दम पर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 149 रन बनाये । 

जवाब में एक समय 14वें ओवर में एक विकेट पर 96 रन बना चुके सनराइजर्स 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन ही बना सके । एक समय पर उसे 24 गेंद में 35 रन की जरूरत थी और खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर थे । इसके बाद स्पिनर अहमद ने 17वें ओवर में बेयरस्टो समेत तीन विकेट लेकर आरसीबी को मजबूती से मैच में लौटाया ।
 
पहली गेंद पर बेयरस्टो (12) , दूसरी पर मनीष पांडे (39 गेंद में 38 रन) और आखिरी गेंद पर अब्दुल समाद (0) आउट हो गए । इसके बाद सनराइजर्स के मैच में वापसी के रास्ते भी बंद हो गए । सनराइजर्स के लिये कप्तान डेविड वॉर्नर और पांडे ने दूसरे विकेट के लिये 83 रन जोड़े । वॉर्नर ने 37 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाये । बाकी बल्लेबाजों ने हालांकि निराश किया । 

Open in app