IPL 2021: हैदराबाद की बल्लेबाजी देख काव्या मारन ने गुस्से में पकड़ लिया सिर, हार के बाद टूटा दिल तो आंखों से निकल आए आंसू

Kaviya Maran Gives Angry Reaction: शाहबाज अहमद की गेंद पर मनीष पांडे ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और कैच आउट हो गए। इसके बाद काव्या मारान बेहद निराश नजर आईं।

By अमित कुमार | Published: April 15, 2021 03:35 PM2021-04-15T15:35:07+5:302021-04-15T15:35:07+5:30

IPL 2021 SRH Vs RCB Manish Pandey Dismiss CEO Kaviya Maran Gives Angry Reaction See Viral Video | IPL 2021: हैदराबाद की बल्लेबाजी देख काव्या मारन ने गुस्से में पकड़ लिया सिर, हार के बाद टूटा दिल तो आंखों से निकल आए आंसू

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsकाव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद को सपोर्ट करने आईं हुई थी। टीम की खराब बल्लेबाजी देखकर उनके आंखों से आंसू बह निकले। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बल्लेबाजों ने फैंस को निराश किया।

Kaviya Maran Gives Angry Reaction: बीते दो दिनों में आईपीएल में कुछ ऐसे मुकाबले में हुए हैं जिसमें जीती हुई मैच को बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम गंवा बैठी है। पहले केकेआर और फिर सनराइजर्स हैदराबाद ने कुछ ऐसा ही किया। बुधवार को आरसीबी के खिलाफ हैदराबाद की टीम ने शर्मनाक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। 

मनीष पांडे ऐसे समय में आउट हुए, जिस वक्त टीम को उनकी जरूरत थी। पांडे के आउट होने से पहले बेयरस्टो आउट हुए थे। अगली ही गेंद पर मनीष पांडे ने ऐसा शॉट खेला जो सीधा खिलाड़ी के हाथ में चला गया। हैदराबाद की हार के बाद स्टैंड्स में बैठी काव्या मारन को रोते हुए देखा गया था। काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक कलानिधि मारन की बेटी हैं।

शाहबाज अहमद ने एक ओवर में तीन विकेट लेकर मैच की तस्वीर बदल दी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आईपीएल के एक और रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को आसान दिख रही जीत से वंचित करके छह रन से पटखनी दी । ग्लेन मैक्सवेल के 41 गेंद में 59 रन के दम पर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 149 रन बनाये । 

जवाब में एक समय 14वें ओवर में एक विकेट पर 96 रन बना चुके सनराइजर्स 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन ही बना सके । एक समय पर उसे 24 गेंद में 35 रन की जरूरत थी और खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर थे । इसके बाद स्पिनर अहमद ने 17वें ओवर में बेयरस्टो समेत तीन विकेट लेकर आरसीबी को मजबूती से मैच में लौटाया । पहली गेंद पर बेयरस्टो (12) , दूसरी पर मनीष पांडे (39 गेंद में 38 रन) और आखिरी गेंद पर अब्दुल समाद (0) आउट हो गए । इसके बाद सनराइजर्स के मैच में वापसी के रास्ते भी बंद हो गए । 

Open in app