IPL 2021: मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने किया कमाल, एक ही ओवर में विराट कोहली और रजत पाटीदार को भेजा पवेलियन

IPL 2021, RCB vs KKR Dream11 Team Prediction, Playing 11: आरसीबी के बल्लेबाज केकेआर के खिलाफ अच्छी शुरुआत दिलाने में सफल नहीं रहे। दूसरे ही ओवर में टीम को दो बड़े झटके लगे।

By अमित कुमार | Published: April 18, 2021 04:08 PM2021-04-18T16:08:01+5:302021-04-18T16:10:34+5:30

IPL 2021 RCB vs KKR Varun Chakravarthy out Virat Kohli and Rajat Patidar in first over | IPL 2021: मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने किया कमाल, एक ही ओवर में विराट कोहली और रजत पाटीदार को भेजा पवेलियन

वरूण चक्रवर्ती। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कोशिश आज जीत की हैट्रिक लगाने की होगी।केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में दो विकेट लिए।विराट कोहली सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए।

IPL 2021, RCB vs KKR Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Squad: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ केकेआर की शुरुआत शानदार रही। वरूण चक्रवर्ती ने अपने पहले और इनिंग के दूसरे ओवर में बैंगलोर को 2 विकेट झटक लिए। भारतीय कप्तान विराट कोहली वरुण चक्रवर्ती की गेंद को पढ़ने में भूल कर बैठे। 

विराट कोहली ने हवा में शॉ खेला जिसे राहुल त्रिपाठी ने भागते हुए पकड़ लिया। इसके बाद रजत पाटीदार भी 2 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं हरभजन ने पहला ओवर डाला और अपने पहले ओवर से एक नो बॉल के बावजूद सिर्फ 6 रन दिए। आरसीबी की ओर से ग्लेन मैक्सवेल फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं, वह केकेआर के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले टी20 टूर्नामेंट में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसाला किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम इस मैच में तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल रही है। डेनियल क्रिस्चियन की जगह रजत पाटिदार को अंतिम 11 में शामिल किया गया है। केकेआर ने टीम में कोई बदलवा नहीं किया है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

कोलकाता - शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, हरभजन सिंह, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस और प्रसिद्ध कृष्णा। 

बैंगलोर- विराट कोहली (कैप्टन), देवदत्त पडिकल, शाहबाज़ अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), रजत पटीदार, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल।

Open in app