IPL 2021: रविंद्र जडेजा ने धोनी मुलाकात के बाद कहा, हर बार ऐसा लगता है कि पहली बार मिल रहा हूं

IPL 2021: आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 2, 2021 10:03 PM2021-04-02T22:03:10+5:302021-04-02T22:04:27+5:30

IPL 2021 Ravindra Jadeja meeting ms Dhoni i meet him it feels like i m meeting him for the first time | IPL 2021: रविंद्र जडेजा ने धोनी मुलाकात के बाद कहा, हर बार ऐसा लगता है कि पहली बार मिल रहा हूं

सीएसके ने भी ट्विटर पर रविंद्र जडेजा और सुरेश रैना की तस्वीर शेयर की थी. (फोटोः ट्वीटर जडेजा)

googleNewsNext
Highlightsसाल 2009 में उनसे मिलने जैसा उत्साह अभी भी है.जडेजा सीएसके के लिए प्रमुख खिलाड़ी हैं.वह लंबे समय से चोट की वजह से मैदान से दूर हैं.

IPL 2021: सीएसके के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 14 शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी के मुलाकात की एक फोटो शेयर की है.

 

ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए जडेजा ने लिखा, 'जब भी मैं उनसे मिलता हूं तो ऐसा महसूस होता कि मैं उनसे पहली बार मिल रहा हूं. साल 2009 में उनसे मिलने जैसा उत्साह अभी भी है.' आईपीएल की शुरु आत 9 अप्रैल से होने जा रही है. आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.

जडेजा सीएसके के लिए प्रमुख खिलाड़ी हैं. वह लंबे समय से चोट की वजह से मैदान से दूर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी जगह अक्षर पटेल को शामिल किया गया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज भी नहीं खेली थी. सीएसके ने भी ट्विटर पर रविंद्र जडेजा और सुरेश रैना की तस्वीर शेयर की थी. इसमें दोनों खिलाडि़यों को पीली जर्सी में मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है.

...तो 2027 तक खेलूंगा: शाकिब ढाका

स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कहा है कि यदि बांग्लादेश 2023 में वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया तो वह 2027 का वर्ल्ड कप भी खेलेंगे. उन्होंने कहा, 'उनके पास रिटायरमेंट की कोई योजना नहीं है. खेल को एंजॉय करने की चाहत है.'

 'पाटा पिच पर आखिरी बार खेल लो'

इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप ने कहा है कि चेन्नई के पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान कोहली ने उन्हें धमकाया था. उन्होंने कहा, 'जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते वक्त नॉन स्ट्राइकर छोर पर था तब कोहली ने धमकाते हुए कहा था कि पाटा विकेट पर आखिरी बार खेल लो. उसी समय मैं आगे की चुनौतियों के बारे में समझ गया था.' इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीतने के बावजूद टेस्ट सीरीज 3-1 से गंवाई थी.

साउदी ने अफरीदी को पीछे छोड़ा

तेज कीवी गेंदबाज टिम साउदी ने पाकी गेंदबाज शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा है. अफरीदी ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 98 विकेट झटके तो साउदी के नाम पर 99 विकेट दर्ज हो चुके हैं. श्रीलंकाई लसित मलिंगा (107) टॉप पर है.

Open in app