राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुआ दुनिया का नंबर 1 टी20 गेंदबाज, आरसीबी ने इस बॉलर को शामिल किया

IPL 2021: बायें हाथ के लेग स्पिनर तबरेज शम्सी ने 39 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 45 विकेट चटकाने के अलावा 27 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32 विकेट हासिल किए हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 25, 2021 08:14 PM2021-08-25T20:14:55+5:302021-08-25T20:17:58+5:30

IPL 2021 Rajasthan Royals spinner Tabraiz Shamsi world's number one T20 international bowler rcb George Garten | राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुआ दुनिया का नंबर 1 टी20 गेंदबाज, आरसीबी ने इस बॉलर को शामिल किया

31 साल के शम्सी ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ द्वीपक्षीय सीरीज के दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था।

googleNewsNext
Highlightsबेंगलोर की टीम ने 2016 सत्र में उन्हें वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में टीम से जोड़ा था।आईपीएल में शम्सी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से चार मैचों में तीन विकेट चटकाए हैं।आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने कहा है कि वह बाकी बचे सत्र के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

IPL 2021:  राजस्थान रॉयल्स ने 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे सत्र के लिए बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के बायें हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी को अपने साथ जोड़ा।

आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज शम्सी दूसरे वैकल्पिक खिलाड़ी होंगे जो रॉयल्स की टीम से जुड़ेंगे। दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में ‘द टाइटन्स’ का प्रतिनिधित्व करने वाले 31 साल के शम्सी ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ द्वीपक्षीय सीरीज के दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था।

बायें हाथ के लेग स्पिनर शम्सी ने 39 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 45 विकेट चटकाने के अलावा 27 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल में शम्सी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से चार मैचों में तीन विकेट चटकाए हैं। बेंगलोर की टीम ने 2016 सत्र में उन्हें वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में टीम से जोड़ा था।

आईपीएल के पहले चरण के दौरान कोविड-19 महामारी के कारण स्वदेश लौटने वाले आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने कहा है कि वह बाकी बचे सत्र के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। टाई आस्ट्रेलिया की आगामी टी20 विश्व कप की टीम में जगह नहीं बना पाने के कारण निराश थे।

वह आईपीएल के बाकी बचे सत्र में नहीं खेल पाने के कारण भी निराश हैं। रॉयल्स ने टाई के हवाले से कहा, ‘‘मैं निराश हूं कि इस साल रॉयल्स परिवार से दोबारा नहीं जुड़ पाऊंगा लेकिन बाकी सभी प्रशंसकों की तरह टीम की हौसलाअफजाई करूंगा।’’ टाई के अलावा रॉयल्स के लियाम लिविंगस्टोन भी अप्रैल में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल की थकान का हवाला देकर इंग्लैंड वापस लौट गए थे।

आरसीबी ने केन रिचर्डसन की जगह जार्ज गार्टन को शामिल किया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बचे हुए चरण के लिये आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन की जगह बुधवार को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जार्ज गार्टन को टीम में शामिल किया। ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी गार्टन 38 टी20 मैचों में खेले हैं जिसमें उन्होंने 44 विकेट चटकाये हैं।

बतौर बल्लेबाज गार्टन का टी20 में औसत 20.77 और स्ट्राइक रेट 124.66 है। आरसीबी ने विज्ञप्ति में कहा कि गार्टन का आईपीएल में यह पहला सत्र होगा। इस तरह आरसीबी ने अभी तक चार खिलाड़ी बदल दिये हैं। आरसीबी अबुधाबी में 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।

Open in app