
Highlightsआईपीएल 14 में खिलाड़ियों पर जमकर लगी बोली।रिकॉर्ड राशि में बिके क्रिस मॉरिस।कृष्णप्पा गौतम बने सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय।
IPL 2021 Players Auction: आईपीएल 14 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई। एक ओर जहां क्रिस मॉरिस, काइल जेमीसन और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी रिकॉर्ड राशि पर बिके, वहीं अनकैप्ड प्लेयर्स ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं।
क्रिस मॉरिस ने तोड़ दिया रिकॉर्ड
जहां एक ओर क्रिस मॉरिस (16.25 करोड़ रुपये) आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, वहीं कृष्णप्पा गौतम टॉप भारतीय रहे, जिन्होंने पिछले 13 सीजन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
इस सीजन सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी
How's that for numbers
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
Here are the buys in the @Vivo_India#IPLAuctionpic.twitter.com/SPagm8laZo
इस सीजन सबसे महंगे बिके भारतीय खिलाड़ी
9.25 करोड़ रुपये - कृष्णप्पा गौतम (चेन्नई सुपर किंग्स)
5.25 करोड़ रुपये - शाहरुख खान (पंजाब किंग्स)
4.4 करोड़ रुपये - शिवम दुबे (राजस्थान रॉयल्स)
2.4 करोड़ रुपये - पीयूष चावला (मुंबई इंडियंस)
2 करोड़ रुपये - हरभजन सिंह (कोलकाता नाइट राइडर्स)
2 करोड़ रुपये - केदार जाधव (सनराइजर्स हैदराबाद)
कृष्णप्पा गौतम सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी
कृष्णप्पा गौतम को खरीदने के लिए हैदराबाद और चेन्नई के बीच जंग देखने को मिली और आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स ने गौतम को अपने साथ 9.25 करोड़ रुपये में जोड़ लिया। इसी के साथ कृष्णप्पा गौतम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले अनकैप्ड भारतीय बन चुके हैं। इस सीजन गौतम का बेस प्राइज महज 20 लाख रुपये था।
After a three-team bidding war, K Gowtham joined @ChennaiIPL for INR 9.25 Cr. @Vivo_India#IPLAuctionpic.twitter.com/DO5IMJOOV3
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
शाहरुख खान पर जमकर लगी बोली
आईपीएल 14 के लिए चेन्नई में लगाई गई खिलाड़ियों की बोली में तमिलनाडु के अनकैप्ड क्रिकेटर शाहरुख खान ने अपना जलवा बिखेरा। पंजाब किंग्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए 5.25 करोड़ रुपये खर्च दिए। शाहरुख खान के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उन्होंने ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए पांच मैचों में 33 के औसत से 231 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिस्ट ए के क्रिकेट में 20 मैच खेलते हुए 35 के औसत से 286 रन बनाए हैं।
Shahrukh Khan earns big and how!
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
He joins @PunjabKingsIPL for INR 5.25 Cr. @Vivo_India#IPLAuctionpic.twitter.com/uHcOJ7LGdl