IPL 2021: 2022 की नीलामी में अपना नाम देंगे इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी, कहा-मैं आईपीएल खेलना चाहता हूं, 2018 में नहीं बिके थे...

IPL 2021: बीसीसीआई 2022 आईपीएल में दो नयी टीमों को उतारेगा जिससे 16 विदेशी खिलाड़ियों के लिये जगह बनेगी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 13, 2021 07:49 PM2021-10-13T19:49:56+5:302021-10-13T19:52:49+5:30

IPL 2021 Joe Root eyes maiden IPL stint 2022 england 2 new team bcci icc | IPL 2021: 2022 की नीलामी में अपना नाम देंगे इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी, कहा-मैं आईपीएल खेलना चाहता हूं, 2018 में नहीं बिके थे...

2018 में हुई नीलामी में बिक नहीं सके थे।

googleNewsNext
Highlightsअगले साल दो नयी टीमों के आने से उनके खेलने की संभावना है। बीसीसीआई 2022 आईपीएल में दो नयी टीमों को उतारेगा।अगले साल की नीलामी में लगभग सभी खिलाड़ियों की फिर बोली लगेगी।

IPL 2021: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग में पदार्पण करना चाहते हैं और 2022 की नीलामी में अपना नाम देंगे। ‘डेली टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार रूट की ख्वाहिश आईपीएल खेलने की है जो 2018 में हुई नीलामी में बिक नहीं सके थे।

अगले साल दो नयी टीमों के आने से उनके खेलने की संभावना है। बीसीसीआई 2022 आईपीएल में दो नयी टीमों को उतारेगा जिससे 16 विदेशी खिलाड़ियों के लिये जगह बनेगी। अगले साल की नीलामी में लगभग सभी खिलाड़ियों की फिर बोली लगेगी।

रूट ने पिछले साल ही आईपीएल खेलने की इच्छा जताई थी लेकिन फिर नीलामी में भाग नहीं लिया। उन्होंने कहा था ,‘‘ अपने करियर में कभी मैं आईपीएल खेलना चाहता हूं। मैं इसका अनुभव लेना चाहता हूं। लेकिन इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतना अधिक है कि नीलामी में भाग लेने का सही समय नहीं है।’’ 

Open in app