IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के बॉलरों ने किया कमाल, जीरो पर आउट हुए डेविड वॉर्नर, कप्तान केन विलियमसन ने नहीं किया कमाल

IPL 2021: डेविड वार्नर अब तक सात मैचों में 178 गेंदों में दो अर्धशतकों की मदद से 27.6 की औसत से 193 रन ही बना पाए हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 22, 2021 09:59 PM2021-09-22T21:59:29+5:302021-09-22T22:02:36+5:30

IPL 2021 DC vs SRH David Warner fails shine Sunrisers return departs duck against Delhi | IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के बॉलरों ने किया कमाल, जीरो पर आउट हुए डेविड वॉर्नर, कप्तान केन विलियमसन ने नहीं किया कमाल

SRH सात मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है।

googleNewsNext
Highlightsवार्नर का आईपीएल में आठवां करियर डक है और 2016 के बाद पहला है। कप्तान केन विलियमसन का फैसला गलत साबित हुआ।सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पारी की तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए।

IPL 2021: अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर डक (जीरो) पर आउट हो गए। तीन गेंद में एक भी रन नहीं बना पाए। तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे के शिकार हुए। वार्नर को कप्तानी से हटा दिया गया और मई में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था।

वार्नर का आईपीएल में आठवां करियर डक है और 2016 के बाद पहला है। आउट होने के साथ ही वॉर्नर का आईपीएल 2021 में खौफनाक प्रदर्शन जारी है। वार्नर अब तक सात मैचों में 178 गेंदों में दो अर्धशतकों की मदद से 27.6 की औसत से 193 रन ही बना पाए हैं।

108.4 का स्ट्राइक रेट वॉर्नर के लिए आईपीएल के किसी भी सीजन में सबसे खराब है। इससे पहले शाम को सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर दिल्ली के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला किया। SRH सात मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है।

अपने बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार को आईपीएल के मैच में नौ विकेट पर 134 रन ही बना सकी । टॉस जीतकर बल्लेबाजी का कप्तान केन विलियमसन का फैसला गलत साबित हुआ जब सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पारी की तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए। उस समय स्कोर बोर्ड पर एक भी रन नहीं टंगा था । इसके बाद रिधिमान साहा (18) ने कप्तान विलियमसन (18) के साथ 29 रन की साझेदारी की।

कैगिसो रबाडा ने साहा को मिडविकेट पर शिखर धवन के हाथों लपकवाया। विलियमसन ने मनीष पांडे के साथ पारी को संभालने की कोशिश की और तीसरे विकेट की साझेदारी में 31 रन जोड़े लेकिन अक्षर पटेल ने इस साझेदारी को तोड़ा । उन्होंने विलियमसन को लांग आफ पर शिमरोन हेटमायेर के हाथों लपकवाकर सनराइजर्स को सबसे करारा झटका दिया। पांडे भी 18 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे जबकि केदार जाधव तीन ही रन जोड़ सके । जैसन होल्डर ने मात्र दस रन का योगदान दिया।

निचले क्रम पर आये अब्दुल समाद ने 21 गेंद पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 28 रन बबनाये जबकि राशिद खान ने 19 गेंद में 22 रन बनाकर टीम को शर्मनाक स्कोर पर सिमटने से बचाया। समाद रबाडा की गेंद पर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को कैच देकर लौटे। राशिद ने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया । वह रन आउट हुए । दिल्ली के लिये रबाडा ने चार ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि एनरिच नोर्किया और अक्षर पटेल को दो दो विकेट मिले।

Open in app