IPL 2021: 12 बॉल और 39 रन, रुतुराज गायकवाड़-ड्वेन ब्रावो ने जसप्रीत बुमराह-ट्रेंट बोल्ट पर उड़ाए चौके और छक्के

IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स ने बेहद खराब शुरुआत से उबरते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ छह विकेट पर 156 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 19, 2021 10:13 PM2021-09-19T22:13:38+5:302021-09-19T22:15:17+5:30

IPL 2021 balls  12 and 39 runs Ruturaj Gaikwad-Dwayne Bravo hit fours and sixes on Jasprit Bumrah-Trent Boult | IPL 2021: 12 बॉल और 39 रन, रुतुराज गायकवाड़-ड्वेन ब्रावो ने जसप्रीत बुमराह-ट्रेंट बोल्ट पर उड़ाए चौके और छक्के

गायकवाड़ ने आईपीएल करियर की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी दौरान 58 गेंद का सामना करते हुए चार छक्कों और नौ चौकों की मदद से नाबाद 88 रन की पारी खेली।

googleNewsNext
Highlights यूएई में पहला मुकाबला है। ट्रेट बोल्ट के 19 ओवर में 24 रन बने।जसप्रीत बुमराह के 20 ओवर में 15 रन बने। 

IPL 2021: सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के नाबाद अर्धशतक के अलावा ड्वेन ब्रावो की तूफानी पारी ने चेन्नई सुपरकिंग्स को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। 

रुतुराज गायकवाड़ और ड्वेन ब्रावो ने 19 और 20 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने 12 गेंद में 39 रन जुटाए। इसमें 4 छक्के शामिल हैं। ट्रेट बोल्ट के 19 ओवर में 24 रन बने और अपना 100वां मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह के 20 ओवर में 15 रन बने। 

सीएसके बनाम एमआईः सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

88* रुतुराज गायकवाड़ दुबई 2021

86* माइकल हसी दिल्ली 2013

83* सुरेश रैना मुंबई बीएस 2010

गायकवाड़ ने आईपीएल करियर की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी दौरान 58 गेंद का सामना करते हुए चार छक्कों और नौ चौकों की मदद से नाबाद 88 रन की पारी खेली। उन्होंने रविंद्र जडेजा (26) के साथ पांचवें विकेट के लिए 81 और ब्रावो (आठ गेंद में 23, तीन छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 39 रन जोड़कर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

चेन्नई की टीम अंतिम नौ ओवर में 109 रन जोड़ने में सफल रही। मुंबई की ओर से एडम मिल्ने ने 21, जसप्रीत बुमराह ने 33 और ट्रेंट बोल्ट ने 35 रन देकर दो दो विकेट चटकाए। सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित नहीं हुआ।

बोल्ट ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही फाफ डुप्लेसिस (00) को थर्ड मैन पर मिल्ने के हाथों कैच करा दिया। मोईन अली भी अगले ओवर में खाता खोले बिना मिल्ने की गेंद पर कवर प्वाइंट पर सौरभ तिवारी को कैच दे बैठे। इसी ओवर की अंतिम गेंद अंबाती रायुडू की कोहनी पर लगी और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटना पड़ा।

सुरेश रैना (04) ने तीसरे ओवर में बोल्ट पर पारी का पहला चौका जड़ा लेकिन इसी ओवर में प्वाइंट पर राहुल चाहर को कैच दे बैठे। इस शॉट के दौरान रैना का बल्ला भी टूट गया। गायकवाड़ ने मिल्ने पर दो जबकि बोल्ट पर एक चौका जड़ा। मिल्ने ने हालांकि पावर प्ले की अंतिम गेंद पर धोनी (03) को पवेलियन भेजकर सुपरकिंग्स का स्कोर चार विकेट पर 24 रन किया।

गायकवाड़ और जडेजा ने विकटों के पतन पर विराम लगाया लेकिन पावर प्ले के बाद 11वें ओवर तक कोई बाउंड्री नहीं लगी। गायकवाड़ ने 12वें ओवर में कृणाल पंड्या पर छक्के के साथ बाउंड्री के सूखे को खत्म किया और टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। इसी ओवर में जडेजा ने भी चौका मारा। गायकवाड़ और जडेजा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी 13वें ओवर में पूरी हुई।

गायकवाड़ ने मुंबई के कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड पर चौके के साथ 41 गेंद में छठा आईपीएल अर्धशतक पूरा किया। गायकवाड़ ने बुमराह पर छक्का जड़ा लेकिन इस तेज गेंदबाज ने जडेजा को पोलार्ड के हाथों कैच कराके 81 रन की साझेदारी को तोड़ दिया।

ड्वेन ब्रावो ने आते ही तूफानी तेवर दिखाए। उन्होंने मिल्ने पर छक्का जड़ने के बाद 19वें ओवर में बोल्ट पर तीन छक्के से 24 रन बटोरे। बुमराह ने अंतिम ओवर में ब्रावो को पवेलियन भेजा लेकिन गायकवाड़ ने चौका और फिर अंतिम गेंद पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचा दिया। 

Open in app