IPL 2021 auction: 18 फरवरी को नीलामी, 1097 खिलाड़ियों पर बोली, वेस्टइंडीज के 56, ऑस्ट्रेलिया के 42 खिलाड़ी, जानिए सबकुछ

सूची में सबसे बड़ा आश्चर्य भारतीय तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत के नाम होना है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के लिए आजीवन प्रतिबंध लगाने के बाद केरल के गेंदबाज ने उनके नाम पर मुहर लगा दी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 5, 2021 07:11 PM2021-02-05T19:11:19+5:302021-02-05T19:13:51+5:30

IPL 2021 auction 1097 players register Feb 18 Event to begin at 3 PM 56 of west indies 42 in australia | IPL 2021 auction: 18 फरवरी को नीलामी, 1097 खिलाड़ियों पर बोली, वेस्टइंडीज के 56, ऑस्ट्रेलिया के 42 खिलाड़ी, जानिए सबकुछ

कुल 139 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमों में बनाये रखा जबकि 57 खिलाड़ियों को बाहर किया गया। (file photo)

googleNewsNext
Highlights 863 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक अपने देश की सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है।किंग्स इलेवन पंजाब सर्वाधिक 53.20 करोड़ रुपये की धनराशि के साथ नीलामी में उतरेगा। आईपीएल 2020 में यूएई में खेला गया था लेकिन इस बार इसका आयोजन भारत में होने की संभावना है।

IPL 2021 auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी 18 फरवरी को है। 1097 क्रिकेटरों में से 814 खिलाड़ी भारत के हैं, जबकि 283 खिलाड़ी अन्य देशों के हैं।

वेस्टइंडीज के 56, आस्ट्रेलिया के 42 और दक्षिण अफ्रीका के 38 खिलाड़ी शामिल हैं। 207 कैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि 863 अनकैप्ड हैं। नीलामी चेन्नई में 3PM से शुरू होनी है। खिलाड़ियों के पंजीकरण की अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो गयी थी। इस सूची में भारत की तरफ से खेल चुके 21 क्रिकेटरों सहित कुल 207 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। एसोसिएट देशों के 27 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है।

श्रीसंत फिर से आईपीएल खेलना चाहते हैं

सूची में सबसे बड़ा आश्चर्य भारतीय तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत के नाम होना है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के लिए आजीवन प्रतिबंध लगाने के बाद केरल के गेंदबाज ने उनके नाम पर मुहर लगा दी। इस वर्ष दो आश्चर्यचकित करने वाले अवसर मिशेल स्टार्क और डेल स्टेन के नाम हैं।

इसके अलावा 863 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक अपने देश की सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। इनमें 743 भारतीय और 68 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 50 है जिन्होंने कि देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया है लेकिन कम से कम एक आईपीएल मैच जरूर खेला है। इस सूची में दो विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं।

आईपीएल के शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है, ‘‘अगर प्रत्येक फ्रेंचाइजी अपनी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को रखती है तो नीलामी में 61 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा (जिनमें से 22 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं)। ’’ नीलामी भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टैस्ट मैच के एक दिन बाद स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे शुरू होगी।

पंजाब सर्वाधिक 53.20 करोड़ रुपये की धनराशि के साथ नीलामी में उतरेगा

किंग्स इलेवन पंजाब सर्वाधिक 53.20 करोड़ रुपये की धनराशि के साथ नीलामी में उतरेगा। उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (35.90 करोड़ रुपये), राजस्थान रॉयल्स (34.85 करोड़ रुपये), चेन्नई सुपरकिंग्स (22.90 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियन्स (15.35 करोड़ रुपये), दिल्ली कैपिटल्स (12.9 करोड़ रुपये) तथा कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (दोनों 10.75 करोड़ रुपये) का नंबर आता है। आईपीएल 2020 में यूएई में खेला गया था लेकिन इस बार इसका आयोजन भारत में होने की संभावना है।

आस्ट्रेलिया के शीर्ष खिलाड़ी जैसे स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल को 20 जनवरी को उनकी टीमों राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब ने रिलीज कर दिया था। जिन अन्य प्रमुख खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने बाहर किया उनमें क्रिस मौरिस, हरभजन सिंह और आरोन फिंच शामिल हैं। कुल 139 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमों में बनाये रखा जबकि 57 खिलाड़ियों को बाहर किया गया।

विदेशों के जिन 283 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है उनकी देश के अनुसार संख्या इस प्रकार है: अफगानिस्तान (30), आस्ट्रेलिया (42), बांग्लादेश (5), इंग्लैंड (21), आयरलैंड (2), नेपाल (8), नीदरलैंड (1), न्यूजीलैंड (29), स्कॉटलैंड (7), दक्षिण अफ्रीका (38), श्रीलंका (31), यूएई (9), अमेरिका (2), वेस्टइंडीज (56) तथा जिम्बाब्वे (2)।

(इनपुट एजेंसी)

Open in app